मुख्य सचिव ने की ‘दंतेश्वरी माई मितान‘ की सराहना, ला रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


मुख्य सचिव ने की दंतेश्वरी माई मितान‘ की सराहनाला रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान। 


914 घरों से सम्पर्क कर 740 हितग्राहियों को दिए 5 लाख 36 हजार आठ सौ रुपये। 



बचेली/दंतेवाड़ा 06 जून 2020। दुर्गम ,पहुंच विहीन मार्गों को पार कर लोगों तक पहुंच रहे दंतेश्वरी माई मितान‘ घर पहुंच कर पेंशन के साथ बाँट रहे खुशियां। राज्य के मुख्य सचिव श्री आर पी मण्डल ने भी अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान उनके कार्यों को देखा और सराहना की। उन्होंने अपने हाथों से श्री कुंदन गुप्ता दंतेश्वरी माई मितान के माध्यम से आंवराभाटापटेलपारा के श्रीमती पार्वती और श्री जितेंद्र को पेंशन की राशि प्रदान की। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने पदग्रहण करते ही जिले में गरीबी उन्मूलन के लिये कार्य करना शुरू कर दिया है। उनका मुख्य लक्ष्य यहां के निवासियों के आर्थिकसामाजिकस्तर में सुधार कर उन्हें सक्षम बनाना है। 


उनकी योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशन हितग्राहियों को अब पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ना ही मनरेगा से मिलने वाले मजदूरी के लिए भटकना होगा। जिले के समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के 18 हजार 995 पेंशनधारियों तथा एनआरएलएम के हितग्राहियों के लिए घर पहुंच बैंक सेवा शुरू की गयी है। इस पहल से सबसे अधिक राहत बुजुर्गमहिलाओं के अलावा दिव्यांगो को मिली है। वीएलईबैंक सीएसपी,सीएससीबैंक सखी एवं लोक सेवा केंद्रके जरिए यह सेवा शुरू की गई है । फिलहाल 70 लोगों को इससे जोड़ा गया है जो घर-घर जाकर पेंशन पहुंचा रहे हैं। अब तक 914 घरों में संपर्क कर 740 हितग्राहियों को 5 लाख 36हजार 800 रुपये की राशि आहरण करके दी जा चुकी है

Post a Comment

0 Comments