बचेली :- व्यावसायिक परिसर के सामने भरा हुआ है कीचड़ आर्थिक कष्ट झेल रहे दुकानदार।
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने उठायी आवाज,पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा ज्ञापन।
नगर के मुख्य मार्ग में खतरनाक गड्ढों को भरने की मांग भी की।
बचेली :- कुछ माह पूर्व ही गौरवपथ निर्माण की जद में आये 37 दुकानदारो को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 37 दुकानों का एक व्यावसायिक परिसर बनाकर दिया गया था। दुकानदारो को पालिका प्रशासन ने दुकाने आबंटित भी करदी परंतु दुकानदारो की परेशानी है कि कम होने का नाम ही नही ले रही दुकानों के सामने ग्राहकों के आने के लिए जो सड़क है वो दलदल में तब्दील हो चुकी है।
जिसकी वजह से कोई भी ग्राहक दुकानों में आने से बचते है। कारण की पार्किंग की जगह नही है सड़क पर वाहन खड़ी करे तो दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इन सब चीजों को देखकर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डीएम सोनी जिला अध्यक्ष राहुल सेन ने लोकनिर्माण विभाग के जिला कार्यालय जाकर एसडीओ एम के भौर्या को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे नए व्यावसायिक परिसर के सामने वर्तमान में मुरुम या डस्ट डालकर जगह को समतल किये जाने एवं होटल हिलटॉप के सामने बरसो से बने हुए गड्ढे को ठीक किये जाने की मांग की गई साथ ही गौरवपथ निर्माण कार्य मे तेजी लाने हेतु अपील भी की गई। जिसपर अधिशासी अभियंता जे थॉमस ने जल्द ही इस पर कार्य करने की बात कही है।
0 Comments