बचेली :- एनएमडीसी अपोलों सेंट्रल अस्पताल द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर का किया गया शुभारंभ।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


बचेली :- एनएमडीसी अपोलों सेंट्रल अस्पताल द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर का किया गया शुभारंभ। 

परियोजना के अधिशाषी निदेशक ए.के प्रजापति ने फीता काटकर किया सुभारम्भ। 




एनएमडीसी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मंगल भवन में 50 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है। जल्द ही इस सेंटर में अब नगर के कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज किया जाएगा। आपको बता दे कि सर्वसुविधायुक्त इस केयर सेंटर में फिलहाल 50 बेड की व्यवस्था करके इसकी शुरुआत की जा रही है। 



इस केयर सेंटर में डाक्टरो के लिए एक स्पेशल केबिन तैयार किया गया है जो की सारी हाईटेक सुविधाओ से लैस है। इस सेंटर में 24 घंटे डाक्टर सहित मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे जो अलग अलग पालियों में अपनी ड्यूटी देंगे। मरीजो से संवाद करने केबिन से बैठे बैठे डॉक्टर माइक स्पीकर के माध्यम से संवाद कर सकेंगे। 



इसके अलावा इमरजेंसी में मरीजो के बेड के पास अलार्म की सुविधा है जो सीधे केबिन में संकेत देगी । पूरा भवन  सीसीटीवी से लैस है जो की मरीजो की हर हरकत में नजर रखेगी। इस केयर सेंटर में मरीजो की दवा सहित खाने पीने के पूरे इंतजाम किए गए है। कुल मिलाकर बात की जाए तो प्रारंभिक लक्षणों वाले मरीजो को अब बाहर दूसरे स्थान में जाकर परेशानी झेलनी नही पड़ेगी। इस केयर सेंटर की पूरी देखभाल अपोलों अस्पताल के प्रबंधन एवं डाक्टरो की देखरेख में किया जाएगा। 







Post a Comment

0 Comments