दंतेवाड़ा :- कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में फीवर क्लिनिक की स्थापना।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


दंतेवाड़ा :- कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में फीवर क्लिनिक की स्थापना। 

 
जिले के 7 केन्द्रों में फीवर क्लिनिक के माध्यम से कोविड की  लगातार की जा रही है जांच। 


सर्दी खांसी बुखार दस्त आदि होने पर अपने नजदीकी फीवर क्लिनिक में जांच अवश्य करवाये :- कलेक्टर दीपक सोनी 




दन्तेवाड़ा, 15 सितम्बर 2020। जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में फीवर क्लिनिक स्थापित किया जा रहा है। जहां पर कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में कोविड पॉजिटिव प्रकरण की वृद्धि को देखते हुए जिले के 7 केन्द्रों में फीवर क्लिनिक के माध्यम से कोविड की जांच लगातार की जा रही है। जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेकल्याण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुआकोण्डा, एन.एम.डी.सी. बचेली/किरन्दुल में भी कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध हैं। जन सामान्य से अपील की जाती है कि सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त आदि होने पर अपने समीप के फीवर क्लिनिक में जाकर अपना जांच अवश्य करायें। साथ ही साथ जांच के दौरान अपना आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करें। जिले को कोरोना मुक्त बनाने हेतु आवश्यक सहयोग देवें। आपकी सुरक्षा ही हमारा लक्ष्य है।

Post a Comment

0 Comments