Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - वन जल संरक्षण समिति की पहल पर नगर को किया जा रहा सेनेटाइज।
सीआईएसएफ की फायर बिग्रेड टीम के द्वारा नगर के सभी स्थानों को सेनेटाइज करने का किया जा रहा कार्य।
बचेली - समाज का सभी वर्ग इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। कल ही नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा बैठक कर एक स्थानीय स्तर पर लोगों से सहयोग की अपील की गई थी। जिसको देखते हुए वन जल संरक्षण समिति ने सीआईएसएफ बचेली के सहयोग से पूरे नगर के मुख्य स्थानों को सेनीटाइज करने का बीड़ा उठाया है।
जिसकी आज विधिवत शुरुआत तहसीलदार पुष्प राज पात्र , सीआईएसफ बचेली कमांडेंट निलेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती पूजाा साहू ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री सलीम रजा उस्मानी ,श्री मनीष गुरु नगर के व्यवसाय के हाथों श्रीफल फोड़ कर पुराना मार्केट स्थित एसडीएम व तहसील कार्यालय मुख्य मार्ग लेबर हटमेंट, सीआईएसफ कॉलोनी, पुराना मार्केट बंगाली कैंप के मुख्य मार्गों से सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
इस कार्य में नगर पालिका बचेली भी अपना सहयोग प्रदान करेगी । वन जल सरक्षण समिति इस कार्य के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। समिति के सदस्यों अध्यक्ष संदीप दीक्षित, उपाध्यक्ष सुमित सरकार, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, सह सचिव अशोक पाल नंदी के साथ सीआईएसफ कमांडेंट निलेश कुमार, पूजा कंस्ट्रक्शन के मनीष गुरू, एनएमडीसी कर्मी तारक साहा का विशेष योगदान रहा ।
बचेली - वन जल संरक्षण समिति की पहल पर नगर को किया जा रहा सेनेटाइज।
सीआईएसएफ की फायर बिग्रेड टीम के द्वारा नगर के सभी स्थानों को सेनेटाइज करने का किया जा रहा कार्य।
बचेली - समाज का सभी वर्ग इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। कल ही नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा बैठक कर एक स्थानीय स्तर पर लोगों से सहयोग की अपील की गई थी। जिसको देखते हुए वन जल संरक्षण समिति ने सीआईएसएफ बचेली के सहयोग से पूरे नगर के मुख्य स्थानों को सेनीटाइज करने का बीड़ा उठाया है।
जिसकी आज विधिवत शुरुआत तहसीलदार पुष्प राज पात्र , सीआईएसफ बचेली कमांडेंट निलेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती पूजाा साहू ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री सलीम रजा उस्मानी ,श्री मनीष गुरु नगर के व्यवसाय के हाथों श्रीफल फोड़ कर पुराना मार्केट स्थित एसडीएम व तहसील कार्यालय मुख्य मार्ग लेबर हटमेंट, सीआईएसफ कॉलोनी, पुराना मार्केट बंगाली कैंप के मुख्य मार्गों से सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
इस कार्य में नगर पालिका बचेली भी अपना सहयोग प्रदान करेगी । वन जल सरक्षण समिति इस कार्य के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। समिति के सदस्यों अध्यक्ष संदीप दीक्षित, उपाध्यक्ष सुमित सरकार, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, सह सचिव अशोक पाल नंदी के साथ सीआईएसफ कमांडेंट निलेश कुमार, पूजा कंस्ट्रक्शन के मनीष गुरू, एनएमडीसी कर्मी तारक साहा का विशेष योगदान रहा ।
0 Comments