बचेली जिला खाद्य विभाग द्वारा किराना दुकानों एवं होटलों पर की गई कार्रवाई लगाया जुर्माना। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी


बचेली जिला खाद्य विभाग द्वारा किराना दुकानों एवं होटलों पर की गई कार्रवाई लगाया जुर्माना।



होटलों में मिली मिठाई,समोसे,किराना दुकानों में तय मूल्य से अधिक पर बेची जा रही थी सामग्री।


बचेली- जिला खाघ विभाग के अधिकारियों द्वारा आज नगर के कुछ प्रतिष्ठित होटलों,रेस्टोरेंट एवं किराना दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई जिसके बाद होटलों में पुरानी मिठाई एवं समोसा पाया गया जो कि फिलहाल लॉकडाउन में बनाकर बेचने की अनुमति नहीं थी। नगर के प्रतिष्ठित बाबा होटल पर 20 हजार का जुर्माना एवं नरनारायण होटल पर 10 हजार का जुर्माना लगाया वाया वही गायत्री किराना पर तय मूल्य से अधिक में खाघ सामग्री बेचने पर 3000 का जुर्माना लगाया गया। 




 इसके बाद अमला इंडियन काफी हाउस में निरीक्षण करने पंहुचा जिसके बाद कॉफी हाउस प्रबंधन को किचन को सेनेटाइज करने के एवं सभी कर्मचारीओ को दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए। होटल मालिको एवं दुकानदारों को अधिकारियो ने चेतावनी दी है कि अगली बार किसी भी प्रकार की गलती पाई गई तो तत्काल प्रभाव से दुकानों के लाइसेन्स निरस्तर कर दिए जाएंगे।  अचानक खाद्य विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से नगर के होटल एवं किराना कारोबारियों में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि इन लोगो की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसके बाद इनपर छापामार कार्यवाही की गई है।



 इस छापामार कार्यवाही में बचेली नगरपालिका सीएमओ आई एल.पटेल,थाना प्रभारी श्री मनीष नागर,ए.एसआई सीमाचलंम,की मौजूदगी रही। अधिकारियों ने नगर के होटल मालिको एवं दुकानदारों से अपील की है कि लाकडाउन के तहत बनाये गए नियमो का पालन करे। एवं तय मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचे जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी दुकानदार सहयोग करे।


नगरपालिका प्रशासन द्वारा लगातार नगर में मुनादी कराई गई एवं मौखिक रूप से भी होटल मालिको को आगाह किया गया था। किराना एवं सब्जी विक्रेताओं को भी निर्धारित मूल्य पर सामग्री बेचने की अपील की गई थी परंतु कुछ दुकानदार अभी भी मुनाफाखोरी में जुटे हुए है जो इस संकट की घड़ी में न्यायसंगत नही है। 








थाना प्रभारी श्री मनीष नागर ने नगरवासियो से अपील की है बिना वजह घरों से बाहर ना निकले,घर से बाहर मास्क का उपयोग करे, पर्याप्त दूरी बनाकर रखे,भीड़ से बचे एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करे पुलिस नगरवासियो की रक्षा हेतु तैनात है पुलिस का सहयोग करे। 



Post a Comment

0 Comments