"जब अपनों का हो साथ तो डरने की है क्या बात" जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों के डर, तनाव को दूर करने कर रहा प्रयास।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


"जब अपनों का हो साथ तो डरने की है क्या बात" जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों के डर, तनाव को दूर करने कर रहा प्रयास। 

कलेक्टर दीपक सोनी ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से वीडियो कॉल में बात कर बढ़ाया मनोबल। 

 कोरोना संक्रमित को दवाओं के साथ प्यार, अपनापन और सहयोग की जरूरत होती है, उनसे और उनके परिवार वालों से भेदभाव का व्यवहार न करें :- कलेक्टर दीपक सोनी 

 


दंतेवाड़ा,15 सितम्बर 2020। संपर्क सेल से जब कलेक्टर दीपक सोनी ने किया सुष्मित देवांगन फूड सेफ्टी ऑफिसर को वीडियो कॉल और पूछा उनका हाल-चाल तो वो तो भूल ही गये थे कि वो कोरोना संक्रमित हैं। सोनी ने उनसे स्वास्थ्य सुविधा, दवाइयों तथा अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा। उनकी ऑक्सीमीटर से नापकर आक्सीजन की मात्रा पूछी। सुष्मित ने सोनी को बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। पर्याप्त मात्रा में दवाई है उनके पास, मेडिकल स्टाफ भी कॉल करके उनसे स्वास्थ्य सुधार की जानकारी लेते रहती है। 


वो अच्छी किताबें पढ़ कर, म्यूजिक सुनकर, फिल्में देखकर और नयी नयी रेसीपी बनाकर अपना दिन व्यतीत कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने इतनी अच्छी सुविधा दी है साथ ही आप स्वयं वीडियो कॉल करके उनसे बात कर रहें हैं। जिससे उनका मनोबल बढ़ा है। वे जल्द ही कोरोना को हरा कर अपने कार्यक्षेत्र में लौटेंगे कलेक्टर दीपक सोनी और उनकी पूरी टीम वैश्विक महामारी से लड़ने को मुस्तैद हैं। 




संपर्क सेल के माध्यम से किरन्दुल, बचेली, दन्तेवाड़ा, गीदम के होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों से आज कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉल से बात की। सबसे उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा, साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया। सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमित को दवाओं के साथ प्यार, अपनापन और सहयोग की जरूरत होती है, उनसे और उनके परिवार वालों से भेदभाव का व्यवहार न करें। बल्कि एक कॉल करके, व्हाट्सअप या अन्य माध्यम से मैसेज कर बात करें। कोई आवश्यकता हो उन्हें तो उसे पूरा करे। कोरोना में फिजिकल डिस्टेंस जरूरी है पर भावनात्मक डिस्टेंस नहीं इसके पूर्व भी प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमितों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले में स्थापित कोविड-19 रूम कम्यूनिकेशन सेल ऑपरेटरों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इन ऑपरेटरों के द्वारा ग्राम एवं नगर के सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, पार्षद एवं मितानिन, पटवारी से मोबाईल फोन विडियों कॉल के जरिए सम्पर्क करके सर्दी, खाँसी, बुखार स्वाद न लगना सांसो का फूलना इन सब की जानकारी ली जा रही है। साथ ही उपस्वाथ्य केन्द्रों से भी सम्पर्क कर जानकारी मंगाई जा रही है। जिसमें उनके नाम पिता का नाम उम्र पता आदि की जानकारी लेकर मेडिकल टीम को सूचना देते है। मेडिकल टीम द्वारा प्रत्यके 2 घण्टे में सूचना लेकर रिपोर्ट ली जाती हैं, टीम द्वारा सेम्पल कलेक्शन किया जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार दन्तेवाड़ा में कुल परीक्षण 350 जिसमें 4 पॉजिटिव एवं नेगेटिव 346, गीदम में कुल परीक्षण 34 जिसमें 7 पॉजिटिव एवं 27 नेगेटिव, कुआकोण्डा में कुल परीक्षण 39 जिसमें 3 पॉजिटिव, किरन्दुल में कुल मरीज 113 जिसमें 20 मरीजों का परीक्षण किया गया, बड़े बचेली में कुल मरीज 81 जिसमें 3 मरीजों का परीक्षण किया गया। सोनी द्वारा जिसे बढ़ा कर प्रतिदिन 600 करने के निर्देश दिये है। नगर के मेडिकल स्टोर्स से भी जानकारी मंगाई जा रही है। जिसमें 17 मेडिकल टीम लगी हुई है। इन सभी को संचालित करने के लिए 6 ऑपरेटर जो गीदम, बारसूर दन्तेवाड़ा से जुड़कर सम्पर्क कर रहे है एवं 4 डी.पी.आर.सी. है। इनके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments