Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के भीष्म पितामह (स्व.खुमान साव ) को दी गयी श्रद्धांजलि।
बचेली छत्तीसगढ़ के लोक संगीत के भीष्म पितामह ( स्व खुमान साव ) को छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति ने छत्तीसगढ़ समाज भवन में दिनांक 8 जून को स्व खुमान साव को श्रद्धांजलि अर्पित की स्व खुमान साव की मृत्यु से पूरा छत्तीसगढ़ शोक में डूबा हुआ है। इनका जन्म स्थान राजनांदगांव के ठेकवा ( सोमनी ) में हुआ था। इनके द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच चंदैनि गौन्दा मानो ठहर सा गया है। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति भवन प्रांगण में संध्या 6 बजे पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे समिति के संरक्षक आर एल साहू अध्यक्ष अमृतलाल यदु सचिव के एल वर्मा क्रीड़ा सचिव कीर्तन साहू कोषाध्यक्ष ए के सिंह, रेवा राम साहू ,चन्द्रिका साहू ,बचेली महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शीला साहू ,एवं सभी उपस्थित सदस्यो ने दीप प्रज्वलित कर स्व खुमान साव जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उनकी जीवन यात्रा की विस्तार पूर्वक जानकारी के एल वर्मा ,अमृतलाल यदु द्वारा किया गया। मंच का संचालन कीर्तन साहू द्वारा किया गया एवं सभी को धन्यवाद चन्द्रिका प्रसाद साहू ने ज्ञापित किया। बचेली के प्रसिद्ध माया के डोर के संचालक कुशल साहू एवं उनकी टीम द्वारा स्व खुमान साव द्वारा रचे गीतों को ,रे गाड़ी वाला रे,मोरसंग चलव रे ,मोर संग चलव गा, जैसे प्रसिद्ध गीतों को प्रस्तुत करके उन्हें सच्ची श्रदांजलि अर्पित की अंत में बचेली की प्रसिद्ध कवि श्रीमती शकुंतला शेंडे ने भी कविता के जरिये अपना भाव प्रकट किया।
बचेली छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के भीष्म पितामह (स्व.खुमान साव ) को दी गयी श्रद्धांजलि।
बचेली छत्तीसगढ़ के लोक संगीत के भीष्म पितामह ( स्व खुमान साव ) को छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति ने छत्तीसगढ़ समाज भवन में दिनांक 8 जून को स्व खुमान साव को श्रद्धांजलि अर्पित की स्व खुमान साव की मृत्यु से पूरा छत्तीसगढ़ शोक में डूबा हुआ है। इनका जन्म स्थान राजनांदगांव के ठेकवा ( सोमनी ) में हुआ था। इनके द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच चंदैनि गौन्दा मानो ठहर सा गया है। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति भवन प्रांगण में संध्या 6 बजे पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे समिति के संरक्षक आर एल साहू अध्यक्ष अमृतलाल यदु सचिव के एल वर्मा क्रीड़ा सचिव कीर्तन साहू कोषाध्यक्ष ए के सिंह, रेवा राम साहू ,चन्द्रिका साहू ,बचेली महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शीला साहू ,एवं सभी उपस्थित सदस्यो ने दीप प्रज्वलित कर स्व खुमान साव जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उनकी जीवन यात्रा की विस्तार पूर्वक जानकारी के एल वर्मा ,अमृतलाल यदु द्वारा किया गया। मंच का संचालन कीर्तन साहू द्वारा किया गया एवं सभी को धन्यवाद चन्द्रिका प्रसाद साहू ने ज्ञापित किया। बचेली के प्रसिद्ध माया के डोर के संचालक कुशल साहू एवं उनकी टीम द्वारा स्व खुमान साव द्वारा रचे गीतों को ,रे गाड़ी वाला रे,मोरसंग चलव रे ,मोर संग चलव गा, जैसे प्रसिद्ध गीतों को प्रस्तुत करके उन्हें सच्ची श्रदांजलि अर्पित की अंत में बचेली की प्रसिद्ध कवि श्रीमती शकुंतला शेंडे ने भी कविता के जरिये अपना भाव प्रकट किया।
0 Comments