Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli
बचेली :- कोविड 19 संक्रमित परिवार को होम आईसुलेश में एक्सपायरी डेट की दवाइयां देने का मामला।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मरीजो को बचाने की बजाय जान जोखिम में डाल रहे।
बचेली :- एक ओर कोविड 19 को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन दिन रात इसकी रोकथाम में लगा हुआ है। वहीं बचेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आईसुलेश टीम के डॉक्टर द्वारा की गई बहुत बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल वार्ड क्रमांक 4 में एक परिवार कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद नए नियम के मुताबिक परिवार के 4 सदस्यों को होम आईसुलेश में रखा गया था।
डॉक्टर के द्वारा इस परिवार को दवाइयों की किट दी गयी। परिवार ने दवाइयां लेनी शुरू भी करदी परंतु परिवार वालो के होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि उन्हें दी गयी दवाइयों में से एक दवाई की डेट 2 महीने पहले एक्सपायरी हो चुकी है। परिवार वालो ने दवा की कुछ मात्रा में सेवन भी कर लिया था। हालांकि परिवार का स्वास्थ्य ठीक है परिवार वालो ने इसकी जानकारी वट्सअप के माध्यम से स्थानीय न्यूज रिपोर्टर डीएम सोनी को दी जिसके बाद अस्पताल जाकर डॉक्टर के.के चंद्रवंशी से इस बारे में बात की गई तो पहले उन्होंने बड़े ही लापरवाही भरे अंदाज में पहले तो कहा की इसकी जानकारी नही है।
परंतु परिवार का वीडियो एवं दवाई का बैच नम्बर बताया गया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि गलती से एक्सपायरी डेट की दवाइयां दे दी गयी है। अब ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी हो जाता है की यदि पढ़े लिखे लोगो को भी एक्सपायरी डेट की दवाइयां दी जा सकती है तो आस पास के इलाकों के आदिवासी भाई बहनों को तो एक्सपायरी डेट क्या होती है ये तक नही जानते है।
खबर लगते ही जनप्रतिनिधि उस्मान खान,मनोज साहा,बीना साहू,रीना दुर्गा ,जितेंद्र चौधरी ,अप्पू कुंजाम अस्पताल पहुंचे एवं इस बड़ी लापरवाही के लिए डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई। आपको बता दे कि लंबे अरसे से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता पाई जा रही है। फिर वो चाहे डॉक्टर की मौजूदगी को लेकर हो,लैब टेक्नीशियन की लेट लतीफी हो,या दवाइयों की कमी हो यही नही नई बिल्डिंग भी कुछ ही सालों में जर्जर होने लगी है। सालों से ड्रेसर के द्वारा दवा का वितरण किया जाता है दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट की नियुक्ति आज तक नही की गई है।
ड्रेसर होने के बावजूद सालों से अतिरिक्त ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रहे गोयल।
अस्पताल में स्टाफ का टॉयलेट टूटा हुआ है। जरूरी उपकरण खराब पड़े हुए है। जिला चिकित्सा अधिकारी को कई बार इसकी शिकायत की गई है परंतु आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत में कोई सुधार नही हुआ है।
पालिका उपाध्यक्ष,जीवनदीप सोसायटी बचेली अध्यक्ष उस्मान खान :- मामला गंभीर है इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार की है आगे इस तरह की गलती ना हो इसके लिए चेतावनी दी गयी है। साथ ही अस्पताल में बहुत सारी कमियां है इन कमियों को दूर किया जाएगा।
0 Comments