बचेली :- डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ हवन,मनाया गया हरित दिवस।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


बचेली :- डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ हवन,मनाया गया हरित दिवस। 

समूचे विश्व को कोरोना मुक्त करने किया गया हवन। 



बचेली :- कोरोना महामारी से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों एवं दिशा निर्देशो का पालन करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल में 7 एवं 8 सितंबर को दैवीय शक्तियों का आह्वान करते हुए पूरे विश्व को शीघ्र कोरोना मुक्त करने की कामना करते हुए हवन कराया गया एवं साथ ही हरित दिवस मनाया गया। प्राचार्या डॉ चेतना शर्मा ने हरित दिवस मनाने के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा की प्रकृति मानव की चिरसंगिनी है,सृष्टि के प्रारंभ से ही मानव का प्रकृति के साथ रागात्मक सम्बंध रहा है। 


पर्वत,नदिया,एवं प्रकृति की हरीतिमा के रूप में वृक्ष देश की सुषमा के प्रतीक है। पेड़ो की सुरक्षा और उसकी कटाई रोकने के लिए सुंदर लाल बहुगुणा ने अनुकरणीय चिपको आंदोलन चलाया था,हमे भी पर्यावरण संतुलन को रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए,यह हमारा दायित्व ही नही वरन नैतिक कर्तव्य भी है। वरिष्ट शिक्षक मुक्तेश्वर सिंह ने बताया की किसी भी व्यक्ति को दो कारणों से याद किया जाता है पहला अगर कोई किताब लिखता है और दूसरा यदि वह कोई पेड़ लगता है।


इस विशेष अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके पश्चात शाला प्रांगण में प्राचार्या चेतना शर्मा एवं उपस्थित सभी शिक्षकों,कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया।

Post a Comment

0 Comments