बचेली :- इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नगरनार प्लांट के निजीकरण को रोकने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli

बचेली :- इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नगरनार प्लांट के निजीकरण को रोकने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र। 


राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के निजीकरण का राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कर रहे विरोध। 



बचेली :- इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी.संजीवा रेड्डी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एन.एम.डी.सी. द्वारा नगरनार में लगाए जा रहे 3 मिलियन टन प्रतिवर्ष की क्षमता वाले स्टील प्लांट के डी-मर्जर का विरोध करते हुए प्लांट के निजीकरण को रोकने का अनुरोध किया है। डॉ.रेड्डी ने पत्र में लिखा है कि बस्तर में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी द्वारा लगाया जाने वाला यह पहला स्टील प्लांट है जिसपर एनएमडीसी द्वारा 20 हजार करोड़ का निवेश किया गया है और इस प्लांट के लगने से आदिवासी बहुल बस्तर में हजारों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा व क्षेत्र का विकास होगा। 


ज्ञात हो कि डॉ. रेड्डी के नेतृत्व में देश की 10 राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन संगठन लगातार मोदी सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के निजीकरण का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें कि इंटक अध्यक्ष डॉ.रेड्डी कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं और उनके द्वारा इस मुद्दे को गम्भीरता से उठाए जाने से भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं के भी नगरनार के मुद्दे पर सामने आने की संभावना है।

विज्ञापन :- 






Post a Comment

0 Comments