Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली/दंतेवाड़ा - 30 मई एवं 31 मई को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान।
बचेली/ दंतेवाड़ा - 29 मई 2020। जिले में कल 30 मई एवं 31 मई को को प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को संचालन करने की अनुमति दी गयी है। उक्त सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी ने जारी संशोधित आदेश में कहा है कि नॉवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा 18 मई से दो सप्ताह के लिए लाकडाउन जारी रहने के निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त दिशा-निर्देश के तहत विभिन्न गतिविधियों के संचालन की सशर्त अनुमति प्रदान की गयी है तथा सभी प्रकार के दुकानों और व्यायसायिक प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 5 बजे तक संचालन करने की अनुमति दी गयी थी। वहीं पूर्व में जारी एक अन्य आदेश के द्वारा माह मई 2020 में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगायी गयी थी, जिसमें छूट प्रदान करते हुए 30 मई 2020 शनिवार एवं 31 मई 2020 रविवार को प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी प्रकार की दुकानों और व्यायसायिक प्रतिष्ठानों को संचालन करने की अनुमति प्रदान की जाती है। आदेश की शेष शर्तें पूर्ववत यथावत रहेंगी।
0 Comments