Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली - आमोद अरण्य में पौधरोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।
कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों के नाम से 527 पौधे लगाने का समिति ने लिया था संकल्प।
मात्र 3 लोगो ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर की थी शुरुआत।
कारगिल युद्ध मे मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए 527 जवानों को पेड़ो के रूप में जीवित रखने की समति की पहल का पूरे सम्भाग में की जा रही सराहना।
बचेली - वो कहते है ना "कोई लक्ष्य बडा नहीं
अगर इरादे मजबूत हो" इन पंक्तियों को चरितार्थ करती लौहनगरी में आज विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर बचेली किरंदुल मार्ग के बीच स्थित बेहद ही खूबसूरत आमोद अरण्य उद्यान में वन,जल सरंक्षण समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
बचेली - आमोद अरण्य में पौधरोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।
कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों के नाम से 527 पौधे लगाने का समिति ने लिया था संकल्प।
मात्र 3 लोगो ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर की थी शुरुआत।
कारगिल युद्ध मे मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए 527 जवानों को पेड़ो के रूप में जीवित रखने की समति की पहल का पूरे सम्भाग में की जा रही सराहना।
बचेली - वो कहते है ना "कोई लक्ष्य बडा नहीं
अगर इरादे मजबूत हो" इन पंक्तियों को चरितार्थ करती लौहनगरी में आज विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर बचेली किरंदुल मार्ग के बीच स्थित बेहद ही खूबसूरत आमोद अरण्य उद्यान में वन,जल सरंक्षण समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें सीमित प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वन विभाग के सहयोग से औषधि , छायादार और फलदार वृक्षो के पौधे का रोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। आपको बता दे कि इस कार्ययोजना का शुभारंभ विगत वर्ष कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्थानीय 3 युवाओं के द्वारा वन जल सरंक्षण समिति गठित कर वन विभाग के सहयोग से स्थल का चयन कर पहली बार जब पौध रोपण किया गया था।
समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित ने चर्चा के दौरान बताया की आमोद अरण्य निर्माण का मकसद कारगिल में हमारी मातृभूमि की रक्षा हेतु शहीद हुए 527 जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु हमारी टीम ने 527 पौध रोपण का लक्ष्य था जो जल्द पूरा होता दिखाई दे रहा है। पौधे कई लोगो द्वारा लगाए तो जाते है परंतु देख रेख के अभाव में पौधे नष्ट हो जाते है। हमारी समिति द्वारा सभी लगाए गए पौधों का रोजाना पानी,खाद,एवं आवश्यक कीटनाशकों का उपयोग कर पौधों को स्वस्थ रखा जाता है।
पर्यावरण दिवस के मौके पर मौजूद दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा एवं डीएफओ संदीप बलगा ने पेड़ो के रोपण और सरंक्षण में समिति द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा की और इसकी निरंतरता के लिए हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। वही जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने पर्यवारण के सरंक्षण को महत्वपूर्ण बताते ग्रामीण क्षेत्र सहित पूरे जिले में वन जल संरक्षण समिति के सहयोग से वृक्षारोपण करने की घोषणा भी की।
वहीं विगत वर्ष आरंभ से ही समिति का सहयोग कर रहे बचेली सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट निलेश कुमार ने समिति द्वारा समर्पित भाव से पूरे वर्ष भर रोपे गए पौधों की निरंतर देखरेख और पोषण करते रहने की सराहना की एवं आगे भी समिति को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखो की सीमित संख्या में फिजिकल डिस्टेंस का पालन , सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए अलग अलग चरणों मे पौध रोपण कार्यक्रम कर पर्यावरण सरंक्षण में विशेष योगदान दिया गया ।
आपको बता दें वन जल संरक्षण समिति सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। समिति के सदस्यों ने नगर को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए भी कई कार्य किए है।
पौधरोपण के दौरान दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा , डीएफओ संदीप बलगा, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, सीओ 230 बटालियन सीआरपीएफ डब्ल्यू आर जोसुआ 230 बटालियन के सहायक कमांडेंट , चंद्रशेखर,सीआईएसएफ बचेली ईकाई के कमांडेंट निलेश कुमार, सीआईएसफ किरंदुल के कमांडेंट अरविंद सिंह, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, रेंजर अशोक सोनवानी, बचेली एनएमडीसी सीएसआर प्रमुख सुनील उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा सॉव , उपाध्यक्ष उस्मान खान, अपोलो अस्पताल मुख्य चिकित्सा प्रशासक डॉक्टर एस एम हक, बचेली थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, इंटक के महासचिव आशीष यादव, कीर्तन साहू ने बारी-बारी से पौधारोपण किया। समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित उपाध्यक्ष सुमित सरकार ,सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती सह सचिव अशोक पाल नंदी एनएमडीसी कर्मचारी तारक साहा जीतेंद्र चौधरी,दुर्जन सिंह ,डीएम सोनी ,नफीज़ क़ुरैशी, गोविंद नाग, ने भी पौधारोपण किया। समिति के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों को सभी पर्यावरण कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
0 Comments