डीएम सोनी बचेली
बचेली :- कोरोना संक्रमितों के शवों को दफनाने मुस्लिम समाज ने बढ़ाये हाथ कहा हम देंगे ज़मीन।
मानवता से बड़ा कोई धर्म नही :- फखरे आलम सचिव जामा मस्जिद
बचेली :- बीते दिनों नगर में कोरोना संक्रमित के शव को दफनाने को लेकर वार्ड वासियो के विरोध के बाद सर्व आदिवासी समाज के द्वारा पहल करके गंगू पारा में आपसी सहमति से जगह का चुनाव किया गया था। अब उपरोक्त स्थान तक सड़क निर्माण एवं तारबंदी की प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए एसडीएम के आदेश के पश्चात पालिका परिषद में नगरीय प्रशासन,सर्व समाज के लोग जनप्रतिनिधि एवं सभी धर्म के लोग शामिल हुए थे जिसके बाद प्रशासन की मांग पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि द्वारा गंगू पारा में जगह की समुचित व्यवस्था होने तक संक्रमित लोगो के शवों को दफनाने हेतु कब्रिस्तान की जगह देने की पहल की थी,आज इसी कड़ी में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज के लोगो की सहमति के पश्चात तहसील आफिस जाकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार एवं पालिका सीएमओ को सहमति पत्र प्रदान करते हुए धार्मिक एकता की मिसाल पेश की है। सहमति पत्र प्रदान करते वक्त सचिव फखरे आलम,सदर बाउद्दीन अहमद,खजांची मोहम्मद मुश्ताक शेख मिनाज,डॉक्टर एस.एम.हक,अख्तर खान आदि मौजद रहे। मुस्लिम समाज के द्वारा लिए गए फैसले की जिले भर में तारीफ होती दिखी।
0 Comments