दंतेवाड़ा :- होम आईसुलेश कोविड केयर सेंटर में रहकर ठीक हो चुके लोगो के अनुभव।

डीएम सोनी बचेली :- 



दंतेवाड़ा :- होम आईसुलेश कोविड केयर सेंटर में रहकर ठीक हो चुके लोगो के अनुभव। 


जिला कोविड हेल्पलाइन नंबर ने की मदद,मरीजो ने जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग का किया शुक्रिया अदा। 




बचेली :- जिला प्रशासन लगातार कोरोना की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठा रहा है। इसके अलावा मरीजो को होम आईसुलेशन में रखकर स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में लोगो का इलाज किया जा रहा है अब लोग स्वस्थ होकर अपने काम मे लौटने लगे है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मेहनत एवं कही ना कही जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड हेल्पलाइन नंबर की इन सब के बीच अहम भूमिका रही है। लिस्ट तो बेहद लंबी है परंतु कुछ मरीज़ो से नवप्रदेश के संवाददाता ने उनके अनुभवों के बारे में पूछा क्या जवाब मिला आइये जानते है।

के.एस पलनी डोसा व्यवसायी बचेली 




मेरे बेटे को एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पाजिटिव आया था जिसके बाद मैं बहुत घबरा गया था समझ नही आ रहा था क्या करूँ जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड कंट्रोल रूम में मैंने फोन लगाया जिसके बाद उन्होंने मुझे हौसला दिया एवं क्या सावधानियां बरतनी है जानकारी दी मेरे यहाँ उन्होंने मेडिकल टीम भेजी एवं दवाइयां भी उपलब्ध करवाई मेरा बेटा पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुका है मैं पूरे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग खास करके कोविड कंट्रोल रूम वालो का दिल से आभार व्यक्त करता हु।


पवि भास्कर सैलून संचालक


मैं एंटीजेन में कोरोना पाजिटिव आया था। मुझे बुखार सर्दी बदन दर्द की शिकायत थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो के बाद स्थानीय फीवर क्लिनिक में मैंने निशुल्क जांच करवाई जिसके बाद मुझे घर पर रहने की सलाह दी गयी। मैं बेहद घबरा गया था मैंने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड कंट्रोल रूम में फोन लगाया जिसके बाद उन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाते हुए मुझे होम आईसुलेश में नियमो की जानकारी दी एवं मेडिकल टीम भेजी साथ ही दवाइयां भी उपलब्ध करवाई मैं आज स्वस्थ हो चुका हूं नियमो की जानकारी  होने की वजह से मेरे परिवार को कोरोना संक्रमण नही हुआ मैं स्वास्थ्य विभाग एवं कोविड कंट्रोल रूम वालो को धन्यवाद देता हूं।


राजू कश्यप फारेस्ट विभाग 



मुझे एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई मुझे स्वाद एवं गन्ध का अभाव था जिसके बाद मुझे मेरे घर पर रहने की सलाह दी गयी परंतु मेरे घर मे पर्याप्त व्यवस्था नही होने की वजह से मेरे पत्नी एवं बच्चो को संक्रमण का खतरा मंडरा रहा था। मैंने इस बारे में जिला प्रशासन द्वारा जारी नम्बरो से कोविड हेल्पलाइन सेंटर से मदद मांगी जिसके बाद उन्होंने मेरी मदद करते हुए मुझे स्थानीय कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया अब मैं स्वस्थ होकर अपने घर आ चुका हूं मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हु। एवं कोविड हेल्पलाइन को भी धन्यवाद देना चाहता हु।

तुलसी राम ग्रामीण

मुझे मुझे बुखार एवं शरीर दर्द के लक्षण थे। मैंने स्थानीय फीवर क्लिनिक में जाकर अपनी जांच कराई थी। जिसके बाद एंटीजेन टेस्ट में मेरे पाजिटिव होने की पुष्टि हुई मुझे घर पर रहने की सलाह दी गयी। मेरे घर मे रहने की जगह बेहद कम थी एवं परिवार वालो के संक्रमित होने का खतरा था जिसके बाद मैंने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड हेल्पलाइन नम्बर में बात की उन्होंने मुझे एम्बुलेंस के माध्यम से गीदम कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया जिसके बाद अब मैं स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका हूं मैं कोविड हेल्पलाइन सेंटर,जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करता हु।

Post a Comment

0 Comments