डीएम सोनी
गीदम :- गांधी जयंती पर अनोखे कार्यक्रम की शुरुआत।
जवाहर बाल मंच के जिला संयोजक जोगराज बुरड़ ने अनोखे अंदाज में मनाई गांधी जयंती।
गीदम :- महात्मा गाँधी जयंती पर जवाहर बाल मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में अनोखा कार्यक्रम देखा गया जिसमें एक सप्ताह गांधी जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया था। जवाहर बाल मंच दंतेवाड़ा के जिला संयोजक जोगराज बुरड़ द्वारा गांधी जी का चित्र साथ में गाँधी जी के जो विचार थे उसको एक फोटो फ्रेम करवा कर 10 से 17 वर्ष के बच्चों को दिया गया एवं जोगराज ने बताया कि सुबह सुबह जब फेसबुक देखा गीदम के कुछ बच्चे गांधी जयंती अपने घर पर ही मना रहे थे तभी जवाहर बाल मंच की तरफ उनको सम्मान करने का प्रोत्साहित करने का मन हुआ।
और उनको फोटो फ्रेम दिया और इनसे दूसरों बच्चों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और गांधी जी के बताए मार्ग पर उनके आदर्श पर चलने की सीख दी। यह घोषणा भी किया जो भी बच्चे जब तक गांधी जी का फोटो सम्भाल कर रखेंगे उनको हर वर्ष गांधी जयंती के दिन सम्मान किया जाएगा और पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिसके लिए उनको नंबर भी दिया गया जिसमें वो फोटो भेज सके। इसी कार्यक्रम में आगे 7 अक्तूबर को घर पर कैसे कचरे को रीसाइकल करते है किस प्रकार घर पर सफाई के गिले सूखे कचरे को रखते है इसपर 1 वीडियो बनाना जो सबसे अच्छे से कचरों को वापस से काम मे लेते और सफाई रखते है उनको जिले के साथ साथ प्रदेश लेवल में भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर मंच ने कुछ बच्चों को सम्मान करने जब शिशु मंदिर की शिक्षिका बसंती दीदी के घर पहुंचे तो उन्होंने भी कार्य की सराहना की कि आप लोगों के द्वारा अच्छी पहल की जा रही है आप सभी बधाई के पात्र हैं।
0 Comments