हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों की पीड़ा से अवगत हुआ पालिका प्रशासन।
सालों से अव्यवस्था झेल रहे कालोनी निवासियों की बंधी आस।
बचेली - वार्ड क्रमांक 04 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निर्माण के 10 वर्षो बाद भी सुविधाओ से वंचित रहने वाले निवासियों को अब पालिका प्रशासन से आस बंधी है। जानकारी के मुताबिक वर्षो से विवादित हाउसिंग बोर्ड सोसायटी अब पालिका प्रशासन को हस्तांतरण की दिशा में है। राज्य शासन के आदेश एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो के प्रयास से बुधवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बचेली में सुविधाओं को लेकर साथ ही क्षेत्र का निरीक्षण नगरपालिका सब इंजीनियर प्रवीण साहू हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी और वर्तमान वार्ड पार्षद निर्मला तिर्की ने किया ।
गौरतलब है कि 2010 - 11 में निर्मित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विभागीय लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहा था। ग्राहकों से लाखो रुपये वसूलने के बाद भी ग्राहकों को सुविधाएं देने में गृहनिर्माण मंडल नाकाम साबित हुआ है । अब पालिका के हाथों में कॉलोनी को सौंपे जाने की खबर और अब पालिका से सुविधाएं मिलने की आस के चलते अब कॉलोनी वासियों में खुशी देखी जा सकती है। कालोनी में मेंटनेंस,पानी,स्ट्रीट लाइट सहित कई सुविधाएं अधूरी है।
0 Comments