बचेली :- कोरोना काल में किरायदारों की बढ़ रही मुसीबतें।

बचेली :- कोरोना काल में किरायदारों की बढ़ रही मुसीबतें। 

कई मकान मालिक किराया नही देने की स्थिति में मकान खाली करने की दे रहे धमकी। 
बचेली :- इस कोरोना महामारी ने व्यापार की कमर तोड़ दी है। अब आर्थिक तंगी झेल रहे लोगो के ऊपर बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है; दरअसल अब मकान मालिक किराए को लेकर सख्त रैवया अपना रहे है। जबकि इस महामारी के दौर में इंसानियत दिखाने की जरूरत है आलम यह है की कुछ मकान मालिकों ने रियायत तो दी है परंतु वही कुछ ऐसे भी है जिन्हें सिर्फ पैसों से मतलब है। ये मकान मालिक किरायेदारों को कहते है कि हमे कोई मतलब नही की आपका व्यवसाय बंद है कि खुला यदि किराया नही दिया तो मकान खाली कीजिये दूसरों की लाइन लगी हुई है। अब ऐसे में किराए में रहने वाले दुकानदार एवं घरों में रह रहे लोगो की मजबूरी है की वो कर्जा करके ही सही बेरहम मकान मालिक को उसके किराए का भुगतान करे। जबकि मानवता कहती है की ऐसे समय मे किरायेदारों को मालिक रियायत दे देश के कई शहरों में तो मालिको ने तो दुकानदारो की तकलीफ देखते हुए किराया माफ तक कर दिया है। जरूरत है मानवता दिखाने की आप सभी से अपील है की ऐसे समय मे कोई दुकानदार या मकान में रहने वाला वाकई में परेशानी की हालत में हो उसकी मदद कीजिये।

Post a Comment

0 Comments