Bacheli :- प्रसव के बाद जन्मे नवजात बछड़े को पुलिस कर्मियों ने थाने परिसर में दी पनाह।
नेरली घाटी में खूंखार जानवरो, बारिश व ठंड से बचाकर बछड़े की सेवा में दिखी पुलिस।
बचेली :- यूं तो पुलिस अपनी सख्ती एवं अनुशासन के लिए जानी जाती है। परंतु कई बार पुलिस का मानवीय संवेदनाओं से भरा चेहरा भी देखने मिलता है। आज नेरली घाटी मंदिर के पास से किसी ने थाने में फोन किया कि एक जन्मा बछड़ा बारिश में भीग रहा है ठंड से कांप रहा है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने तत्काल ही ललित वर्मा,आर गजेंद्र,रुक नाग को स्थल में भेजा जहां जवानों ने पाया कि नवजात बछड़ा ठंड से कांप रहा था एवं कीचड़ से सना हुआ था।
तत्काल जवानों ने बछड़े को थाना परिसर में लाकर उसकी साफ सफाई करके अलाव जलाकर ठंड से बचाया। आपको बता दे कि इससे पूर्व भी परिसर में कंटीले तारो में फंसकर नंदी बुरी तरह से घायल हो गया था जिसका उपचार भी इन पुलिस जवानों द्वारा किया गया था। इस नेक कार्य से यह साबित होता है कि पुलिस नारियल की तरह बाहर से सख्त तो जरूर है ही परंतु अंदर से कोमल हृदय भी रखती है।
0 Comments