दंतेवाड़ा :- स्वसहायता समूह की महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर ने गठित की तीन सदस्यों की जांच टीम।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli



दंतेवाड़ा :- स्वसहायता समूह की महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर ने गठित की तीन सदस्यों की जांच टीम। 


खाद्य सहायक निरीक्षक के ऊपर महिलाओ ने लगाए थे दुर्व्यवहार के आरोप। 

जांच टीम साथ दिनों में प्रस्तुत करेगी अपनी जांच रिपोर्ट महिलाओं ने कार्यवाही न होने पर जिले की पीडीएस प्रणाली को ठप्प करने की बात कही। 




दंतेवाड़ा :- जिलेभर की स्वसहायता समूह की महिलाएं जो सेल्समैन के रूप में काम कर रही हैं। वह सभी महिलाएं खाद्य निरीक्षक के दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर कलेक्टर महोदय व जिला खाद्य अधिकारी के पास पहुंची। महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर महोदय ने इसकी जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। कलेक्टर द्वारा गठित जांच टीम में अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, महिला बाल विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती यशोदा नयाब तहसीलदार दंतेवाड़ा इन तीन लोगों की जांच टीम गठित की गई है। यह जांच दल अपना विस्तृत जांच प्रतिवेदन सात दिनों के अंदर कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत करेगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। वही स्व सहायता समूह की महिलाएं जो सेल्समैन के रूप में कार्य कर रही है उनका दल एसडीएम प्रकाश भारद्वाज व जिला खाद्य अधिकारी से भी मिला। एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने भी इस मामले में कहां की कलेक्टर महोदय द्वारा तीन लोगों की जांच कमेटी बनाई गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जायेगी। वही महिला दल का कहना है कि यदि खाद्य निरीक्षक पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। और जरूरत पड़ी तो जिले की सभी स्व सहायता समूह की महिलाये जो सेल्समैन के रूप में कार्य कर रही हैं वो कोर्ट के दरवाजे तक जाएंगी। और जरूरत पड़ी तो जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को ठप कर दिया जाएगा। पूरी दुकानें बंद कर दी जाएगी लोगो को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। शासन प्रशासन से इस मामले में शीघ्र कार्यवाही कीं उम्मीद हैं। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार मामले में अब भारतीय जनता पार्टी ने इसकी निंदा करते हुए महिलाओं को  साथ देने का भरोसा दिलाया है

Post a Comment

0 Comments