बचेली :- क्रीमी लेयर संशोधन के विरोध में तहसील साहू समाज द्वारा प्रधानमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन।
बचेली :- साहू समाज द्वारा क्रीमी लेयर संशोधन के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उल्लेख है की केंद्र सरकार पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत क्रीमी लेयर मापदंडों में परिवर्तन करने जा रही है। सरकार बीपी शर्मा कमेटी की रिपोर्ट 2019 को लागू करने की तैयारी कर रही है जिसके तहत उम्मीदवार का कुल आय में उनके माता-पिता का नौकरी एवं कृषि आय को भी शामिल किया जा रहा है जो कि पूर्णतः अनुचित है । पूर्व में जस्टिस रामानंद समिति एवं भारत शासन की रिपोर्ट 1993 के आधार पर पिता के नौकरी एवं कृषि आय को शामिल नहीं किया जाता था।यदि बीपी शर्मा समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाता है तो ओबीसी के करोड़ों लोग आरक्षण से बाहर हो जाएंगे।
संविधान के अनुसार आरक्षण का उद्देश्य सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर प्रतिनिधित्व प्रदान करना है न कि आर्थिक आधार पर।यदि बी पी शर्मा समिति की रिपोर्ट को सरकार लागू करती है तो शिक्षा,नौकरी एवं अन्य क्षेत्रों में ओबीसी का प्रतिनिधित्व कम हो जाएगा। इस सम्बंध में ओबीसी द्वारा देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तहसील साहू समाज बचेली द्वारा SDM के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए साहू समाज के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू,भूपेंद्र साहू,कमलेश साहू ,दिनेश साहू व इंद्रजीत हिरवानी ने ज्ञापन सौपा।
0 Comments