बचेली :- डीएवी पब्लिक स्कूल वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म पर पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों का आयोजन।
गायन ,नृत्यकला ,चित्रकला की प्रतियोगिता का ऑनलाइन किया जा रहा आयोजन।
बचेली :- कोरोना संकट ने विद्यार्थियों की मुसीबतें बढ़ा तो दी है परंतु शिक्षकों ने भी कोई कसर नही छोड़ी है। ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षक भरपूर मेहनत कर रहे है। लक्ष्य एक विद्यर्थियों का भविष्य संवारना। इसी कड़ी में डीएवी पब्लिक स्कूल क्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का भी विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास में ,उनकी छिपी हुई प्रतिभा और कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है ।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थी अपने अभिनव विचारों ,भावनाओं और कलाओं को अभिव्यक्त करने का सुअवसर प्राप्त करते हैं ।वर्तमान परिस्थितियों में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण डी.ए.वी.प.स्कूल बचेली में जिस तरह शैक्षणिक गतिविधियाँ वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म पर संचालित हो रहे हैं ,उसी तरह पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के लिए भी सत्र 2020-21 के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्राचार्या डॉ.चेतना शर्मा के कुशल मार्ग दर्शन में प्रतियोगिताएँ प्रारंभ की गई है । पहली प्रतियोगिता कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रक्षा बंधन के पावन पर्व पर अलग अलग स्तर में राखी बनाने की आयोजित की गई ।गायन ,नृत्यकला ,चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन भी ऑनलाइन किया गया ,जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।प्राचार्या तथा शिक्षक विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित कर रहे हैं,परिणामस्वरूप अधिकतम विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं ।
0 Comments