बचेली :- एनएमडीसी ने मनाया देश का 74वाॅ स्वतंत्रता दिवस।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


बचेली :- एनएमडीसी ने मनाया देश का 74वाॅ स्वतंत्रता दिवस। 

एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री ए.के प्रजापति ने किया ध्वजारोहण। 


कोरोना दृष्टिगत नही हुए किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन। 



बचेली :- लौहनगरी में देश का 74 वाॅ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। डीएव्ही पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना बचेली काम्पलेक्स के अधिशासी निदेशक श्री ए.के प्रजापति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्गान एवं डीएव्ही स्कूल की शिक्षिकाओ द्वारा राष्ट्भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। गौरतलब है की कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपस्थित लोगों ने मास्क पहनकर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आजादी का पर्व मनाया। तत्पश्चात श्री प्रजापति ने अपने संबोधन में सभी नगरवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन सभी भारतीयो के लिए बहुत ही महत्व का दिन है। स्वतंत्रता सेनानियो के कुर्बानियो से ही भारत वर्ष स्वतंत्र हुआ है। हम सभी का कर्तवय है कि हम सब मिलकर इन वीर शहीदो के बलिदानो को स्मरण करते हुए देश की एकता एवं संप्रभुता को बनाए रखने में अपना योगदान देते रहे है। 


आज संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत भी कोरोना महामारी  से जूझ रहा है। दंतेवाड़ा जिला में भी यह महामारी आ चुकी है, ऐसे में मैं एनएमडीसी अपोलो अस्पताल के चिकित्सको व स्टाफ को धन्यवाद देना चाहूॅगा जिन्होने भयमुक्त होकर निस्वार्थ भाव से इस समय में कोरोना संक्रमितो का परीक्षण करते हुए चिकित्सा प्रदान की। इस संक्रमण से लड़ने में सभी विभागो में बेहतर समन्वय रहा। सभी विभाग के कर्मचारी पूरे लगन व धैर्य के साथ इस बीमारी को फैलने से रोक रहे है, साथ ही उत्पादन में योगदान दे रहे है। 


शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये जा रहे दिशा निर्देशो का हम सभी को पालन करना होगा, तभी हम संक्रमण से बच सकते है। आवश्यक समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को लघु स्तर पर सीमित लोगो की उपस्थिति में कर रहे है।
उत्पादन के विषय मे श्री प्रजापति ने बताया की 2019-20 में भी एनएमडीसी ने श्रेष्ठ उत्पादन एवं प्रेषण हासिल किया है, एनएमडीसी के बेहतर निष्पादन में बचेली काम्पलेक्स का प्रमुख योगदान रहा है। जारी वित वर्ष 2020-21 में जुलाई माह तक 27.92 लाख टन आरओएम उत्पादन, 30.76 एलसीएफ का उत्पादन एवं 30.42 लाख टन एलसीएफ का प्रेषण किया है, जो अपने लक्ष्य का 82 प्रतिशत है। इस कोरोना संक्रमण के दौरान यह उपलब्धि उत्साहवर्धक है। 



इसके लिए मैं सभी कर्मचारियो, अधिकारियो, पर्यवेक्षको को उनके लगन व मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूूॅ। हम अपने कार्यक्षेत्रो में सुरक्षा हेतु हमेशा सजग रहे है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप से अपील है कि प्रशासन द्वारा बताये गये सावधानियो का अनुसरण करते हुए स्वयं एवं परिजनो को सुरक्षित रखे तथा खदान क्षेत्रो में भी सभी सुरक्षा मापदंडो का अनुसरण करते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करें। 


केन्द्रीय व राजकीय कोषो में एनएमडीसी का हमेशा से वृहद योगदान रहा है।  इस कोरोना काल में भी बचेली काम्पलेक्स द्वारा विभिन्न मदो में अपना योगदान जारी रखा है। इसके अतिरिक्त एनएमडीसी सीएसआर द्वारा भी विकास पर बड़ी राशि व्यय करता रहा है। हाल ही में बचेली काम्पलेक्स के सीएसआर द्वारा स्थानीय जनसमुदायो के लिए अनेक रोजगार प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रम कराये है जिसमे मुख्यत डेरी संचालन एवं कृषि। 



साथ ही सीएसआर प्रकोष्ठ में ग्रमाीण इलाको में 50 हजार पौधे वितरित करते हुए पौधारोपण की जानकारी दी। इसके अलावा टाउनशिप में भी फलदार वृक्षो के पौधे का विरतण किया गया। महिला स्व सहायता समूहो द्वारा सीएसआर के माध्यम से इस कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क् व सेनिटाइजर का निर्माण कर सभी विभागो व संस्थाओा को उपलब्ध कराया गया।  


एक तरफ इससे महिलाओ को रोजगार प्राप्त हुआ तथा दूसरी तरफ सभी कर्मचारियो को कोरोना से बचने के लिए मास्क व सेनिटाइजर प्राप्त हुए। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूली बच्चे उपस्थित नही रहे न ही किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन हुआ। इस आयोजन में अपोलों अस्पताल के कर्मचारियों सहित अन्य कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया।  



इस दौरान तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन प्रजापति, उपमहाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, संयुक्त महाप्रबंधक उत्पादन पीके मजुमदार, केसी गुप्ता, पदमनाभम नाईक, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डाॅ एसएम हक, सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह, डिप्टी कमांडेंट सौरभ जोशी, सहायक कमाडेंट सुरेश कुमार, इस्पेंक्टर नीरज कुमार तेलवते, नरेन्द्र अंबादे, डीएव्ही प्राचार्य चेतना शर्मा, केन्द्रीय विघालय के प्राचार्य एम रेड्प्पा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।






















विज्ञापन :- 
 




Post a Comment

0 Comments