Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
जिले में पंचकर्म चिकित्सा और आयुष पॉली क्लिनिक को जल्द मिलेंगे नए आयाम।
विशेषज्ञ डॉ पंडा के आने से पंचकर्म चिकित्सा से लाभान्वित होंगे जिले के मरीज।
दंतेवाड़ा, 13 जून 2020।। जिले की आयुष पॉली क्लिनिक और पंचकर्म चिकित्सा की यूनिट धूल खा रही थी। जिसको पुनः सँवारकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि नवपदस्थ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आते ही आयुष पॉली क्लीनिक और पंचकर्म के यूनिट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। निर्देश का पालन करते हुए संभाग के एक मात्र पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ जगदम्बा पंडा ने पंचकर्म चिकित्सा शुरू कर दी है।
वर्तमान में केंद्र में स्नेहन, स्वेदन, शिरोधारा नस्य, वस्ति चिकित्सा कर्म प्रारंभ किया गया है। डॉ पंडा को जिले में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की कमी होने के कारण सुरनार ग्राम में पदस्थ किया गया है। परन्तु उनके विशेषज्ञता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल आयुष पॉली क्लीनिक के पंचकर्म चिकित्सा केंद्र की बागडोर सम्हालने दी गई है।
उनके कार्य मे सहयोग करने के लिए स्टाफ तथा अन्य संशाधनों की कमी को जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही पूरा किया जायेगा। साथ ही आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ एस पी पटेल के मार्गदर्शन में जिले के सभी क्वारंटाइन केंद्रों में आयुष चिकित्सकों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष काढ़ा दिन में एक बार दिया जा रहा है। जो पीपली, दालचीनी, कालीमिर्च, सोंठ और अश्वगंधा को पानी में उबालकर बनाया जाता है। श्रमिकों द्वारा चाव से काढ़े का सेवन किया जा रहा है।
0 Comments