दंतेवाड़ा/ पखनाचुआ में खोदा गया बोर ,अब गाँव वालो को मिलेगा साफ पीने योग्य पानी। dm soni

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 



दंतेवाड़ा/ पखनाचुआ में खोदा गया बोर ,अब गाँव वालो को मिलेगा साफ पीने योग्य पानी। 


ग्राम वासियो को अब नही पीना पड़ेगा चुआ का पानी,कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने की त्वरित कार्यवाई। 


दंतेवाड़ा13 जून 2020।। जिले के अधिकांश गांव धुर नक्सलीपहाड़ी से घिरेघने वननदीनालोंदुर्गम रास्तों के मध्य स्थित हैं जहां तक पहुंच पाना आसान नहीं है। यहाँ रहने वालों के जीवन की कल्पना कोई सामान्य गांव या शहर का व्यक्ति नहीं कर सकता। इन्हें अपने जीवन यापन में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। चाहे वह भोजनआवासशिक्षास्वास्थ्यबिजलीपानी या अन्य साधनों की हो।


कटेकल्याण के पखनाचुआ ग्राम टाकोपारा के निवासियों को भी पीने के पानी की उपलब्धता के लिए जूझना पड़ता था। वो सालों से पहाड़ों में स्थित चुआ’ गढ्ढे के पानी को पीकर जीवन यापन कर रहे थे। जिसका पता चलते ही जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने त्वरित कारवाई करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को बोरवेल खनन के निर्देश दिये। दो दिन के अंदर बोरवेल खनन कर लिया गया। जिससे अब ग्रामीणों को चुआ का पानी नहीं पीना पड़ेगा। खुश होकर ग्रामीणों ने श्री  सोनी को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। 


श्री सोनी का कहना है कि जिला प्रशासन का कार्य जिले के सीमा के आखिरी व्यक्ति तक तमाम सुविधाएं मुहैया कराना हैचाहे उन्हें कठिनाइयों से ही क्यूं न गुजरना पड़े। उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री जी पी नेताम ने बताया कि वर्तमान में उनके पास 28 बोर खनन के आदेश हैजहां  कार्य प्रगति पर है। साथ 150 स्थानों पर बोरवेल खनन भी किया जाएगा जो जल्द ही पूर्ण किये जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे पहूंच विहीन स्थल जहाँ बोरवेल खनन मशीन नहीं पहुंच सकते वहां भी पानी की उपलब्धता अन्य माध्यमों से कराई जाएगी।






Post a Comment

0 Comments