Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली/लौहनगरी में इंद्र देव हुए मेहरबान झमाझम हुई बारिश।
बारिश की बूंदों से मौसम हुआ खुशनुमा,गर्मी से राहत।
इस बार बारिश ने नगरवासियो को करवाया लम्बा इंतजार।
बचेली - भीषण गर्मी से हलकान लौहनगरी वासियो के ऊपर आखिरकार इंद्र देवता मेहरबान हुए। बादलों की गड़गड़ाहट बिजली की चमक और बारिश की ठंडी बूंदे मौसम बिल्कुल सुहाना बन गया। एक ओर संक्रमण का खतरा,लॉकडाउन,ऊपर से भीषण गर्मी,उमस इन सब के बीच बदलते मौसम ने कही न कही मानसिक तनाव से कुछ राहत दिलाई जरूर है। बारिश के बाद नगर के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।
लोग अपने स्टोर रूम में छाता तलाश करते नजर आए। पहले नवतपे से ही बरसात लौहनगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दिया करती थी परंतु इस बार लोगो को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। दूसरी तरफ प्रदेश में रोजाना बढ़ते मरीज चिंता का विषय तो है ही जिला एवं नगरीय प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है। अब बरसात के मौसम में वाइरस कितना प्रभावी रहता है ये देखने वाली बात है। फिलहाल लोगो मे प्रदेश में बढ़ते आंकड़ो को देखकर चिंता व्याप्त है।
विज्ञापन लौहनगरी बचेली
बचेली/लौहनगरी में इंद्र देव हुए मेहरबान झमाझम हुई बारिश।
बारिश की बूंदों से मौसम हुआ खुशनुमा,गर्मी से राहत।
इस बार बारिश ने नगरवासियो को करवाया लम्बा इंतजार।
बचेली - भीषण गर्मी से हलकान लौहनगरी वासियो के ऊपर आखिरकार इंद्र देवता मेहरबान हुए। बादलों की गड़गड़ाहट बिजली की चमक और बारिश की ठंडी बूंदे मौसम बिल्कुल सुहाना बन गया। एक ओर संक्रमण का खतरा,लॉकडाउन,ऊपर से भीषण गर्मी,उमस इन सब के बीच बदलते मौसम ने कही न कही मानसिक तनाव से कुछ राहत दिलाई जरूर है। बारिश के बाद नगर के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।
लोग अपने स्टोर रूम में छाता तलाश करते नजर आए। पहले नवतपे से ही बरसात लौहनगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दिया करती थी परंतु इस बार लोगो को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। दूसरी तरफ प्रदेश में रोजाना बढ़ते मरीज चिंता का विषय तो है ही जिला एवं नगरीय प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है। अब बरसात के मौसम में वाइरस कितना प्रभावी रहता है ये देखने वाली बात है। फिलहाल लोगो मे प्रदेश में बढ़ते आंकड़ो को देखकर चिंता व्याप्त है।
विज्ञापन लौहनगरी बचेली
0 Comments