Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली/ दंतेवाड़ा, 09 जून 2020 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर के निर्देशानुसार मानसून वर्ष 2020 में प्राकृतिक आपदा (बाढ़ अतिवृष्टि) से राहत एवं बचाव के लिए बाढ़, अतिवृष्टि, आंधी तुफान से हुई क्षति की जानकारी एवं तत्काल राहत व्यवस्था कार्य तथा कोरोना वायरस के सक्रमण एवं बचाव कार्य हेतु 22 मई 2020 के आदेश अनुसार श्री बी.के. भद्रसेन सहायक मानचित्रकार एवं खगुपति सिंह ठाकुर, भृत्य की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें आशिंक संशोधन करते हुये श्री जगदीश मंडावी, सहायक ग्रेड-3, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दन्तेवाड़ा, दूरभाष क्रमांक-7587713750 को रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक तथा श्री रमेश कुमार यादव, भृत्य, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग दन्तेवाड़ा, दूरभाष क्रमांक-9926088519 का दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गयी है
बाढ़ अतिवृष्टि नियंत्रण कक्ष में लगाई गई ड्यूटी में आंशिक संशोधन।
बचेली/ दंतेवाड़ा, 09 जून 2020 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर के निर्देशानुसार मानसून वर्ष 2020 में प्राकृतिक आपदा (बाढ़ अतिवृष्टि) से राहत एवं बचाव के लिए बाढ़, अतिवृष्टि, आंधी तुफान से हुई क्षति की जानकारी एवं तत्काल राहत व्यवस्था कार्य तथा कोरोना वायरस के सक्रमण एवं बचाव कार्य हेतु 22 मई 2020 के आदेश अनुसार श्री बी.के. भद्रसेन सहायक मानचित्रकार एवं खगुपति सिंह ठाकुर, भृत्य की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें आशिंक संशोधन करते हुये श्री जगदीश मंडावी, सहायक ग्रेड-3, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दन्तेवाड़ा, दूरभाष क्रमांक-7587713750 को रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक तथा श्री रमेश कुमार यादव, भृत्य, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग दन्तेवाड़ा, दूरभाष क्रमांक-9926088519 का दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गयी है
0 Comments