Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली - नौतपे में झुलस रहा दंतेवाड़ा जिले का मनाली,पारा 40 के करीब।
इस बीच उम्मीदों की ठंडक : लॉकडाउन खुलने के बाद फ्रिज,कूलर,एसी,पंखों की बिक्री में आया अचानक उछाल।
बचेली - लौहनगरी में गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। जिले के मनाली की संज्ञा दिए जाने वाली लौहनगरी का तापमान अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.नौतपा शुरू हुए केवल 5 दिन हो रहे है। जानकारों ने इस भीषण गर्मी का कारण उत्तर-पश्चिमि गर्म हवाओं को बताया है।
( क्या है नौतपा? )
सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है. इन दिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इस नक्षत्र में सूर्य करीब 15 दिनों तक रहेगा. लेकिन शुरुआती नौ दिनों में गर्मी बहुत बढ़ जाती है. इसलिए इन नौ दिनों के समय को ही नौतपा कहा जाता है. वही कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद इलेक्ट्रोनिक बाजार में छाई मंदी अब नौतपा की गर्मी में छंटने लगी है। 40 डिग्री तापमान के बीच पड़ रही भीषण गर्मी के कारण इलेक्ट्रोनिक बाजार में अचानक उछाल आया है। एयरकंडीशनर और फ्रिज, कूलर की बिक्री जोर पकडऩे लगी है।
हालांकि कोरोना महामारी के बाद घोषित हुए लॉकडाउन के बाद व्यापारियों की उम्मीद टूट चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन में इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों की बिक्री को मिली छूट और गर्मी को देखते हुए खरीदारों का रुख इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की ओर होने लगा है। इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों की बढ़ी बिक्री को देखते हुए अब कम्पनियों ने ग्राहकों को लुभावने ऑफर भी देने शुरू कर दिए हैं। कुल मिलाकर इंद्र देवता लौहनगरी वासियो पर अपनी कृपा कब बरसाते है ,कब ठंडी बारीश की बूंदे लोगो को इस भीषण गर्मी से राहत पहुंचाती है इसका बेसब्री से नगरवासी इंतजार कर रहे है।
बचेली - नौतपे में झुलस रहा दंतेवाड़ा जिले का मनाली,पारा 40 के करीब।
इस बीच उम्मीदों की ठंडक : लॉकडाउन खुलने के बाद फ्रिज,कूलर,एसी,पंखों की बिक्री में आया अचानक उछाल।
बचेली - लौहनगरी में गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। जिले के मनाली की संज्ञा दिए जाने वाली लौहनगरी का तापमान अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.नौतपा शुरू हुए केवल 5 दिन हो रहे है। जानकारों ने इस भीषण गर्मी का कारण उत्तर-पश्चिमि गर्म हवाओं को बताया है।
( क्या है नौतपा? )
सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है. इन दिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इस नक्षत्र में सूर्य करीब 15 दिनों तक रहेगा. लेकिन शुरुआती नौ दिनों में गर्मी बहुत बढ़ जाती है. इसलिए इन नौ दिनों के समय को ही नौतपा कहा जाता है. वही कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद इलेक्ट्रोनिक बाजार में छाई मंदी अब नौतपा की गर्मी में छंटने लगी है। 40 डिग्री तापमान के बीच पड़ रही भीषण गर्मी के कारण इलेक्ट्रोनिक बाजार में अचानक उछाल आया है। एयरकंडीशनर और फ्रिज, कूलर की बिक्री जोर पकडऩे लगी है।
हालांकि कोरोना महामारी के बाद घोषित हुए लॉकडाउन के बाद व्यापारियों की उम्मीद टूट चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन में इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों की बिक्री को मिली छूट और गर्मी को देखते हुए खरीदारों का रुख इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की ओर होने लगा है। इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों की बढ़ी बिक्री को देखते हुए अब कम्पनियों ने ग्राहकों को लुभावने ऑफर भी देने शुरू कर दिए हैं। कुल मिलाकर इंद्र देवता लौहनगरी वासियो पर अपनी कृपा कब बरसाते है ,कब ठंडी बारीश की बूंदे लोगो को इस भीषण गर्मी से राहत पहुंचाती है इसका बेसब्री से नगरवासी इंतजार कर रहे है।
0 Comments