Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली- प्रभावितो का व्यवस्थापन कर वर्षो से लंबित गौरवपथ निर्माण कार्य आखिर हुआ प्रारम्भ।
एसडीएम की कोशिश लायी रंग,प्रभावित दुकानदारों ने स्वयं से आगे आकर किया सहयोग।
नवनिर्मित काम्पलेक्स
बचेली- लौहनगरी में गौरवपथ एक सपना सा लगने लगा था लोगो ने आस छोड़ दी थी कि शायद ही कभी गौरवपथ निर्माण पूर्ण होगा। फिर चाहे ठेकेदार की कछुआ चाल हो या निर्माण कार्य मे अवरोध किसी ना किसी वजह से गौरवपथ निर्माण अनेकों बार बंद हुआ। अब वर्षो से लंबित पड़े गौरवपथ निर्माण को आखिरकार पहिये लग ही गए। एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज की पहल पर गौरवपथ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्रभावित दुकानदारों को व्यवस्थापित करना आसान काम नही था सबसे पहले नगरीय प्रशासन ने इन प्रभावितो के लिए नए काम्पलेक्स का निर्माण तेजी से करवाया। उसके पश्चात सभी प्रभावित दुकानदारों को पूरी पारदर्शिता के साथ लाटरी के माध्यम से दुकाने आबंटित की गई ,जिसके बाद दुकानदारों ने बिना किसी वाद विवाद के अब पूजा पाठ करके दुकानों को खोलना शुरू भी कर दिया है। साथ ही मुख्य मार्ग में पूर्व की दुकानों का मलबा भी दुकानदारों ने स्वयं से हटवा दिया जिससे कि कार्य मे तेजी आये।
सड़क चौड़ीकरण की जद में आई दुकाने हटी
हालांकि कुछ दुकानदारों ने सर्वे को लेकर असंतोष भी जाहिर किया था परंतु उनके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था का भरोसा एसडीएम ने दिलाया जिसके बाद दुकानदारों ने एसडीएम को आभार व्यक्त किया इस पूरे कार्य मे एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज की अहम भूमिका रही उनके नेतृत्व में तहसीलदार पीआर पात्र,नगरपालिका सीएमओ आई एल पटेल एवं पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान,जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय रहा।
एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज
एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने कहा की सभी के सहयोग से अब जल्द ही नगर को गौरवपथ के रूप में नई सौगात मिलेगी,किरंदुल में भी 10 वर्षो से बंद पड़े बाजार को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रारम्भ करवाया गया है। इसी प्रकार शासन प्रशासन एक होकर कार्य करे तो निश्चित ही बचेली किरंदुल का विकास होकर रहेगा। साथ ही एसडीएम ने दुकानदारों द्वारा प्रशासन का सहयोग किये जाने को लेकर आभार भी जताया है।
बचेली- प्रभावितो का व्यवस्थापन कर वर्षो से लंबित गौरवपथ निर्माण कार्य आखिर हुआ प्रारम्भ।
एसडीएम की कोशिश लायी रंग,प्रभावित दुकानदारों ने स्वयं से आगे आकर किया सहयोग।
नवनिर्मित काम्पलेक्स
बचेली- लौहनगरी में गौरवपथ एक सपना सा लगने लगा था लोगो ने आस छोड़ दी थी कि शायद ही कभी गौरवपथ निर्माण पूर्ण होगा। फिर चाहे ठेकेदार की कछुआ चाल हो या निर्माण कार्य मे अवरोध किसी ना किसी वजह से गौरवपथ निर्माण अनेकों बार बंद हुआ। अब वर्षो से लंबित पड़े गौरवपथ निर्माण को आखिरकार पहिये लग ही गए। एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज की पहल पर गौरवपथ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
नई दुकान में मिट्टी के घड़े बेच रही बुजुर्ग महिला के चेहरे की ख़ुशी देखते ही बनती है।
सड़क चौड़ीकरण की जद में आई दुकाने हटी
हालांकि कुछ दुकानदारों ने सर्वे को लेकर असंतोष भी जाहिर किया था परंतु उनके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था का भरोसा एसडीएम ने दिलाया जिसके बाद दुकानदारों ने एसडीएम को आभार व्यक्त किया इस पूरे कार्य मे एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज की अहम भूमिका रही उनके नेतृत्व में तहसीलदार पीआर पात्र,नगरपालिका सीएमओ आई एल पटेल एवं पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान,जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय रहा।
एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज
एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने कहा की सभी के सहयोग से अब जल्द ही नगर को गौरवपथ के रूप में नई सौगात मिलेगी,किरंदुल में भी 10 वर्षो से बंद पड़े बाजार को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रारम्भ करवाया गया है। इसी प्रकार शासन प्रशासन एक होकर कार्य करे तो निश्चित ही बचेली किरंदुल का विकास होकर रहेगा। साथ ही एसडीएम ने दुकानदारों द्वारा प्रशासन का सहयोग किये जाने को लेकर आभार भी जताया है।
0 Comments