Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली/ दंतेवाड़ा - नवपदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी का बस्तर से वर्षो पुराना नाता..
जिले के आर्थिक विकास का अवलोकनार्थ पहले भी भृमण पर दन्तेवाड़ा पहुँच चुके थे सोनी..!
उपराष्ट्रपति के हाथों जिले के सराहनी कार्यो के लिये अवार्ड मिला था..!
दन्तेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में श्री दीपक सोनी ने 28 मई की दोपहर में पदभार ग्रहण किया ! श्री सोनी वर्ष 2011 के आईएएस अधिकारी है.! बस्तर से उनका पुराना नाता रहा है श्री सोनी नारायणपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर अपनी सेवा वनांचल में दे चुके है..! नारायणपुर में पद स्थापना के दौरान वे दन्तेवाड़ा जिले के विकास को देखने के लिये दन्तेवाड़ा प्रवास पर भी आये..जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने आदिवासीयो के आर्थिक विकास की योजना का अवलोकन भी किया!
अपने दन्तेवाड़ा प्रवास के दौरान जिले की एक मात्र किसानों के आर्थिक विकास के लिए संचालित क्षीर सागर दुग्ध सहकारी संस्थान पहुंच कर प्लांट का अवलोकन किया... तथा तत्कालीन प्रबंधक दिलीप सोनी से प्लाट से सम्बंधित जानकारी भी ली..शिक्षा तथा आर्थिक विकास के प्रति गहरी सोच के चलते जिले के शिक्षिणीक संस्थाओं का भी नजदीक से अवलोकन किया..! जशपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला व जिला पंचायत जशपुर के मुख्यकार्यपालन रूप में श्री दीपक सोनी के बेहतरीन प्रयास के चलते साक्षरता भारत अभियान में जशपुर जिले को राष्टीय स्तर पर सम्मान भी उनके कार्यकाल में मिला..अंतर्राष्टीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे 3 जिलों को साक्षर भारत मिशन का राष्टीय अवार्ड से सम्मानित किया गया था..!
जिसमे राजस्थान राज्य के एक जिले के अलावा छतीसगढ़ राज्य के दो जिले जशपुर व दन्तेवाड़ा को उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड के लिये चुना गया था..! 8 सितंबर 2017 को दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम वेकया नायडू जी के हाथों छत्तीसगढ़ के जशपुर व दन्तेवाड़ा जिले को अवार्ड दिया गया..जशपुर जिले का सम्मान उपराष्ट्रपति के हाथों श्री दिलीप सोनी व सीपीओ श्री शशिकांत ने ग्रहण किया वही दन्तेवाड़ा जिले को साक्षर भारत मिशन द्वारा सराहनीय कार्यो के लिये दिये गये अवार्ड को तत्कालीन जिला पंचायत के सीईओ श्री गौरवसिह व तत्कालीन डीपीओ श्रीमति रत्नाबाला मोहन्ती ने उपराष्ट्रपति महोदय के हाथों जिले का अवार्ड ग्रहण किया..!
छतीसगढ़ राज्य के लिये गौरव की बात है की दन्तेवाड़ा ओर जशपुर जिले को साक्षर भारत अभियान की सफलता के लिये राष्टीय स्तर पर अवार्ड के रूप में एक बहुत बड़ी पहचान मिली जो इन दोनो जिलो के तत्कालीन जबाबादेह अधिकारियों के सफल नेतृतव व उनकी काबिलियत के चलते जिले गौरान्वित हुवे! छतीसगढ़ राज्य के लिये वह क्षण बेहद गौरव का विषय रहा.. सौभाग्य का विषय है की श्री दीपक सोनी दन्तेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में अपना पद भार ग्रहण किया है.. आदिवासी बाहुल्य जिले के साथ अत्यंत पिछड़ा दन्तेवाड़ा जिला होने के चलते जिले के विकास के लिए बहुत कुछ करना अभी शेष है..
मूल निवासीयों की आर्थिक रूप से मजबुती के लिये शासन की जनकल्याण कारी योजना का किर्यान्वयन भी एक हम जबाबदारी भी जिला प्रशासन की है दन्तेवाड़ा जिले के आर्थिक विकास करना प्रदेश की भुपेश सरकार की पहली प्राथमिकता में है..ऐसे में जिले के कलेक्टर श्री सोनी तथा जिला पंचायत के नव पदस्त सीईओ श्री देवांगन की प्रशासनिक जोड़ी सूरजपुर जिले में उनके द्वारा किये गए सराहनीय आर्थिक विकास की तर्ज पर दन्तेवाड़ा जिले में भी आर्थिक विकास की गंगा बहाने में कोई कमी नही रहेगी..! जनता को अपने युवा आई एएस से बड़ी उम्मीद तो है.. और ऐसा होना लाजमी भी है..जनता में विश्वास जगा है की अब फिर एक बार दन्तेवाड़ा में विकास देखने को मिलेगा..जिले में शिक्षा स्वास्थ्य पेय जल जैसी मूल सुविधा में भी बहुत कुछ होना अभी बाकी है.. कलेक्टर श्री सोनी से उम्मीद है की जिले के चहुमुखी विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान दन्तेवाड़ा जिले को मिलेगा..!
✍🏻✍🏻✍🏻
(दिनेश शर्मा) की कलम से
बचेली/ दंतेवाड़ा - नवपदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी का बस्तर से वर्षो पुराना नाता..
जिले के आर्थिक विकास का अवलोकनार्थ पहले भी भृमण पर दन्तेवाड़ा पहुँच चुके थे सोनी..!
उपराष्ट्रपति के हाथों जिले के सराहनी कार्यो के लिये अवार्ड मिला था..!
दन्तेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में श्री दीपक सोनी ने 28 मई की दोपहर में पदभार ग्रहण किया ! श्री सोनी वर्ष 2011 के आईएएस अधिकारी है.! बस्तर से उनका पुराना नाता रहा है श्री सोनी नारायणपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर अपनी सेवा वनांचल में दे चुके है..! नारायणपुर में पद स्थापना के दौरान वे दन्तेवाड़ा जिले के विकास को देखने के लिये दन्तेवाड़ा प्रवास पर भी आये..जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने आदिवासीयो के आर्थिक विकास की योजना का अवलोकन भी किया!
अपने दन्तेवाड़ा प्रवास के दौरान जिले की एक मात्र किसानों के आर्थिक विकास के लिए संचालित क्षीर सागर दुग्ध सहकारी संस्थान पहुंच कर प्लांट का अवलोकन किया... तथा तत्कालीन प्रबंधक दिलीप सोनी से प्लाट से सम्बंधित जानकारी भी ली..शिक्षा तथा आर्थिक विकास के प्रति गहरी सोच के चलते जिले के शिक्षिणीक संस्थाओं का भी नजदीक से अवलोकन किया..! जशपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला व जिला पंचायत जशपुर के मुख्यकार्यपालन रूप में श्री दीपक सोनी के बेहतरीन प्रयास के चलते साक्षरता भारत अभियान में जशपुर जिले को राष्टीय स्तर पर सम्मान भी उनके कार्यकाल में मिला..अंतर्राष्टीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे 3 जिलों को साक्षर भारत मिशन का राष्टीय अवार्ड से सम्मानित किया गया था..!
जिसमे राजस्थान राज्य के एक जिले के अलावा छतीसगढ़ राज्य के दो जिले जशपुर व दन्तेवाड़ा को उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड के लिये चुना गया था..! 8 सितंबर 2017 को दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम वेकया नायडू जी के हाथों छत्तीसगढ़ के जशपुर व दन्तेवाड़ा जिले को अवार्ड दिया गया..जशपुर जिले का सम्मान उपराष्ट्रपति के हाथों श्री दिलीप सोनी व सीपीओ श्री शशिकांत ने ग्रहण किया वही दन्तेवाड़ा जिले को साक्षर भारत मिशन द्वारा सराहनीय कार्यो के लिये दिये गये अवार्ड को तत्कालीन जिला पंचायत के सीईओ श्री गौरवसिह व तत्कालीन डीपीओ श्रीमति रत्नाबाला मोहन्ती ने उपराष्ट्रपति महोदय के हाथों जिले का अवार्ड ग्रहण किया..!
छतीसगढ़ राज्य के लिये गौरव की बात है की दन्तेवाड़ा ओर जशपुर जिले को साक्षर भारत अभियान की सफलता के लिये राष्टीय स्तर पर अवार्ड के रूप में एक बहुत बड़ी पहचान मिली जो इन दोनो जिलो के तत्कालीन जबाबादेह अधिकारियों के सफल नेतृतव व उनकी काबिलियत के चलते जिले गौरान्वित हुवे! छतीसगढ़ राज्य के लिये वह क्षण बेहद गौरव का विषय रहा.. सौभाग्य का विषय है की श्री दीपक सोनी दन्तेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में अपना पद भार ग्रहण किया है.. आदिवासी बाहुल्य जिले के साथ अत्यंत पिछड़ा दन्तेवाड़ा जिला होने के चलते जिले के विकास के लिए बहुत कुछ करना अभी शेष है..
मूल निवासीयों की आर्थिक रूप से मजबुती के लिये शासन की जनकल्याण कारी योजना का किर्यान्वयन भी एक हम जबाबदारी भी जिला प्रशासन की है दन्तेवाड़ा जिले के आर्थिक विकास करना प्रदेश की भुपेश सरकार की पहली प्राथमिकता में है..ऐसे में जिले के कलेक्टर श्री सोनी तथा जिला पंचायत के नव पदस्त सीईओ श्री देवांगन की प्रशासनिक जोड़ी सूरजपुर जिले में उनके द्वारा किये गए सराहनीय आर्थिक विकास की तर्ज पर दन्तेवाड़ा जिले में भी आर्थिक विकास की गंगा बहाने में कोई कमी नही रहेगी..! जनता को अपने युवा आई एएस से बड़ी उम्मीद तो है.. और ऐसा होना लाजमी भी है..जनता में विश्वास जगा है की अब फिर एक बार दन्तेवाड़ा में विकास देखने को मिलेगा..जिले में शिक्षा स्वास्थ्य पेय जल जैसी मूल सुविधा में भी बहुत कुछ होना अभी बाकी है.. कलेक्टर श्री सोनी से उम्मीद है की जिले के चहुमुखी विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान दन्तेवाड़ा जिले को मिलेगा..!
✍🏻✍🏻✍🏻
(दिनेश शर्मा) की कलम से
0 Comments