बचेली - नपा अध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन लॉक डाउन तक काम बंद रखने,की अपील। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी


बचेली - नपा अध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन लॉक डाउन तक काम बंद रखने ,की अपील। 




अध्यक्ष द्वारा एनएमडीसी प्रबंधन को दिए ज्ञापन में काम के दौरान कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर करते हुए नगरवासियो की जान खतरे में ना डाले जाने को लेकर कार्य बंद करने की अपील की है ।

                   

एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार लाकडाउन में दिए गए छूट का दिया जा रहा हवाला ,साथ ही प्रबंधन द्वारा दोनो मजदूर यूनियन की सहमति के पश्चात काम शुरू किया जाना बताया गया है ।




बचेली कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन एवं नगर प्रशासन द्वारा लगातार रोकथाम हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा प्लांट में कार्य प्रारंभ करने की खबर मिलते ही आज नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती पूजा साव एवं उपाध्यक्ष उस्मान खान ने एनएमडीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने एनएमडीसी को गंभीर हालात से अवगत कराया। 



अध्यक्ष के मुताबिक एनएमडीसी द्वारा कर्मचारियों को जबरन जान जोखिम में डालकर उनसे काम लिया जा रहा है। जिससे  कर्मचारियों में अंदरुनी विरोध जारी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मानव जीवन के साथ सामाजिक क्षेत्र देश व विश्व के लिए यह वायरस खतरनाक है यदि कार्य चालू रखा जाता है तो खान में कार्य कर रहे कर्मचारियों में संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है जिससे मानव जीवन को खतरा हो सकता है। इसी प्रकार खान में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 1800 के लगभग है वहीं नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में 25000 की जनसंख्या है। देश मे धारा 144 लागू है। 



बचेली सहित कई गांव भी इस वाइरस की चपेट में आ सकते है जिससे कि पूर्ण संभावना है की लोगो के जीवन को खतरा हो सकता है। कच्चा माल किरंदुल से बचेली होकर जगदलपुर होते हुए अन्य राज्यो में परिवहन किया जाता है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य से बाहर आने जाने वाली परिवहन सेवा को पूर्णतः बंद करवाया गया है। खान के कार्य हेतु प्रबंधन द्वारा सामूहिक आवागमन हेतु जो वाहन उपलब्ध कराई गई है जिसे लोगो को एक साथ बैठकर जाने से संक्रमण की पूरी संभावना है एवं 5 से अधिक लोगों का एक साथ जाना कहीं न कहीं धारा 144 का उल्लंघन है। 




अध्यक्ष महोदय द्वारा एनएमडीसी प्रबंधन से अपील की गयी है की खतरनाक कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रबंधन काम बंद करवाने के निर्देश जारी करें जिससे कि संक्रमण फैलने से रोका जा सके एवं बचेली के साथ आस पास गांवों में रह रहे लोगो के जीवन को खतरा ना हो। 



                 Skms सचिव टीजे शंकर राव

इस विषय पर एसकेएमएस यूनियन के सचिव टी जे शंकर राव का कहना है कि भारत सरकार के आदेशानुसार विभिन्न संस्थानो को जैसे कोल माइंस , खनिज उत्पादन करने जैसे कई संस्थानो को लाकडॉउन में विशेष छूट दी गई है।वही प्रबंधन द्वारा आश्वाशन दिया गया है की मजदूरों की  सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बस हो या कार्य स्थल सभी जगह सेनेटाइज कराया जाएगा व कम से कम लोगो द्वारा बदली क्रम में काम लिया जायेगा जिसमे रात्रि कालीन सेवा को पुरी तरह बंद कर दिया जाएगा इन्ही सब बातों का हवाला देते हुए एनएमडीसी मैनेजमेंट ने मजदूर संगठन से बात की जिसमे सहमति देते हुए श्रमिक काम पर लौटे हैं । जिसके बाद एनएमडीसी का काम शुरू हो सका है यदि सुरक्षा में कोई भी कमी पाई जाती है तो हमारे मजदूरों द्वारा काम बंद किया जाएगा। 


        इंटक यूनियन महासचिव आशीष यादव 

वही इंटक यूनियन के महासचिव आशीष यादव द्वारा बताया गया की लॉकडाउन के दौरान काम चालू करने को लेकर शुरू से ही विरोध किया जाता रहा है क्योंकि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए मजदूरों की जान से खिलवाड़ करना उचित नहीं है। एक और भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन किया जाता है एवं दूसरी तरफ खदानों में लॉकडाउन में काम करने हेतु छूट दी जा रही है ये दोहरी नीति समझ के परे हैं।जबकि इस समय देश एक बहुत ही भयंकर महामारी की चपेट में है बावजूद उसके किस दबाव में खदानों को चालू किया जाना न्याय संगत नही है ।जनप्रतिनिधियों की पहल सही है जनप्रतिनिधियों को चाहिए की वे अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर उन्हें स्थिति से अवगत कराएं। एनएमडीसी मैनेजमेंट ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए 2 तारीख शाम को एक बैठक आहूत की थी जिसमें उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि मिनिमम पावर में काम शुरू किया जाएगा, पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा बस में कम संख्या में लोगों को काम में ले जाया जाएगा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दूरी का पालन किया जाएगा एवं कर्मचारियों को सारे सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाएंगे, कार्य स्थलों को सैनिटाइज किया जाएगा इस आश्वासन के बाद हमने इस इस शर्त पर सहमति जताई है। काम के दौरान मजदूरों की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएमडीसी प्रबंधन की रहेगी। हमारे द्वारा समय समय पर कार्य स्थलों की देखरेख की जाती रहेगी एवं मजदूरों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार सुरक्षा में यदि कमी पाई जाती है तो कार्य को रोक देवें एवं हमें सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments