बचेली - नगरीय प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं का जन जन तक पंहुचाया जा रहा लाभ। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 

बचेली - नगरीय प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं का जन जन तक पंहुचाया जा रहा लाभ। 


नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे व्यवस्था बनाने में ,एक ही मकसद कोरोना की वजह से कोई भी भूखा ना रहे ।


बचेली - कोरोनावायरस महामारी के बीच छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के लोगों के हित में जो योजनाएं बनाई गई,जिसे सभी जिलों के  प्रशासनिक अधिकारी  नगरीय निकाय  प्रशासन  एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से  इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है ।

 ■ इसी कड़ी में शासन द्वारा स्कूलों में शिक्षकों एवं स्व सहायता समूह महिलाओं द्वारा स्कूली बच्चों को सूखा राशन जिसमें 4 किलो चावल एवं 800 ग्राम दाल वितरण किया जा रहा है ।

 ■ मिडिल स्कूलो में 6 किलो चावल एवं 12 सौ ग्राम दाल घर-घर जाकर पहुंचाई जा रही है । 

■ आंगनबाड़ी द्वारा बच्चों को ready-to-eat दुगनी मात्रा में दिया जा रहा है इसके अलावा बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 2 माह का प्रत्येक व्यक्ति 7 किलो चावल के हिसाब से मुफ्त राशन, एपीएल कार्ड धारकों को  प्रत्येक व्यक्ति  7 किलो के हिसाब से ₹10 की दर से चावल दिया जा रहा है ।

 ■ वही उज्जवला योजना के तहत अप्रैल-मई जून माह तक निशुल्क घर पहुंच सिलेंडर हितग्राहियों को भी प्रदान किया जा रहा है । 

■ इसके साथ अन्य लोगों को चिन्हित कर सुखा राशन 10 किलो प्रदान किया जा रहा है  जो बाहरी राज्य से आकर यहां पर फंस चुके हैं। सबसे अहम जितने भी वार्ड मेंअसहाय गरीब तबके के लोग जो कि भोजन बनाने में सक्षम नहीं है  ऐसे लोगों को  दोनों वक्त में भोजन बनाकर वितरण किया जा रहा है। सभी का सिर्फ एक ही मकसद कोई भी भूखा ना रहे। 











Post a Comment

0 Comments