Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
कोरोना के खिलाफ बचेली नगर के लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर जलाए उम्मीदों के दीप,कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता।
बचेली नगर में पीएम मोदी की अपील पर कोरोना के अंधकार को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर हुए शरीक।
लौह नगरी में दिखाई दिया अयोध्यानगरी सा नजारा।
बचेली - कोरोना वायरस की चुनौतियां और देश में लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर बचेली नगरवासियो ने आज रात 9:00 बजे अपने अपने घरों के बाहर बालकनी,आंगन में खड़े होकर अपने घरों की लाइटो को बंद रखा और किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोमबत्ती तो किसी ने मोबाईल की फ्लैश लाइट एवं टार्च जलाकर कोरोना वाइरस से लड़ाई में एकता का प्रदर्शन किया।
प्रकाश का यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे आज रात दिवाली का महोत्सव हो समूचा नगर अद्भुत रौशनी से जगमगा रहा था। बचेली के हाईटेक कालोनी,सुभाष नगर,एफओएच कालोनी ,बैंक कालोनी,सीडब्ल्यू एस कालोनी,शॉपिंग सेंटर,अपोलो कालोनी,रेलवे कॉलोनी,पुराना मार्केट, लेबर हार्ट,बंगाली कैम्प, सिम्प्लेक्स नाला बंगाली कैम्प सहित आरईएस कालोनी,अंधेरी चौक,रेती पारा,डेम रोड़, लगभग बचेली के 18 वार्डो में दीपावली सा नजारा था इस बीच कही कही आतिशबाजी भी देखने को मिली।
इस क्षण लोगों में एक ऐसा उत्साह नजर आ रहा था कि कहीं पर लोग शंख फूंक रहे थे तो कहीं एक साथ दीए लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे। कोरोना के खिलाफ इस नजारे को देखकर ऐसा लगा रहा था कि बचेली नगर के लोग बिल्कुल एकजुट होकर मजबूती से एक होकर देश के साथ खड़े है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के दिन शाम को 5:00 बजे लोगों ने कोरोना से लड़ रहे फाइटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए 5 मिनट तक अपने अपने घरों में थाली घंटी शंख तालियां बजाई थी।
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 3 तारीख को देेश के लोगो से अपील की थी की कोरोना वाइरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझा कर मोमबत्ती दिए या फिर मोबाइल फोन की लाइट टॉर्च जलाकर एकता का प्रदर्शन करें ।
इसी को देखते हुए बचेली नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए पूरे बचेली नगर के लोगों ने रात 9:00 बजे 9 मिनट तक दिए मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। छत्तीसगढ़ में 9 कोरोना पॉजिटिव में से 7 मरीज ठीक होकर अपने घरों में पहुंच चुके है अब केवल 2 मरीजो का इलाज एम्स अस्पताल में जारी है।
कोरोना के खिलाफ बचेली नगर के लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर जलाए उम्मीदों के दीप,कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता।
बचेली नगर में पीएम मोदी की अपील पर कोरोना के अंधकार को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर हुए शरीक।
लौह नगरी में दिखाई दिया अयोध्यानगरी सा नजारा।
बचेली - कोरोना वायरस की चुनौतियां और देश में लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर बचेली नगरवासियो ने आज रात 9:00 बजे अपने अपने घरों के बाहर बालकनी,आंगन में खड़े होकर अपने घरों की लाइटो को बंद रखा और किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोमबत्ती तो किसी ने मोबाईल की फ्लैश लाइट एवं टार्च जलाकर कोरोना वाइरस से लड़ाई में एकता का प्रदर्शन किया।
प्रकाश का यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे आज रात दिवाली का महोत्सव हो समूचा नगर अद्भुत रौशनी से जगमगा रहा था। बचेली के हाईटेक कालोनी,सुभाष नगर,एफओएच कालोनी ,बैंक कालोनी,सीडब्ल्यू एस कालोनी,शॉपिंग सेंटर,अपोलो कालोनी,रेलवे कॉलोनी,पुराना मार्केट, लेबर हार्ट,बंगाली कैम्प, सिम्प्लेक्स नाला बंगाली कैम्प सहित आरईएस कालोनी,अंधेरी चौक,रेती पारा,डेम रोड़, लगभग बचेली के 18 वार्डो में दीपावली सा नजारा था इस बीच कही कही आतिशबाजी भी देखने को मिली।
इस क्षण लोगों में एक ऐसा उत्साह नजर आ रहा था कि कहीं पर लोग शंख फूंक रहे थे तो कहीं एक साथ दीए लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे। कोरोना के खिलाफ इस नजारे को देखकर ऐसा लगा रहा था कि बचेली नगर के लोग बिल्कुल एकजुट होकर मजबूती से एक होकर देश के साथ खड़े है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के दिन शाम को 5:00 बजे लोगों ने कोरोना से लड़ रहे फाइटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए 5 मिनट तक अपने अपने घरों में थाली घंटी शंख तालियां बजाई थी।
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 3 तारीख को देेश के लोगो से अपील की थी की कोरोना वाइरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझा कर मोमबत्ती दिए या फिर मोबाइल फोन की लाइट टॉर्च जलाकर एकता का प्रदर्शन करें ।
इसी को देखते हुए बचेली नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए पूरे बचेली नगर के लोगों ने रात 9:00 बजे 9 मिनट तक दिए मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। छत्तीसगढ़ में 9 कोरोना पॉजिटिव में से 7 मरीज ठीक होकर अपने घरों में पहुंच चुके है अब केवल 2 मरीजो का इलाज एम्स अस्पताल में जारी है।
0 Comments