Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली गौशाला समिति की टीम आवारा पशुओं के लिए बनी संजीवनी।
गौशाला टीम के सदस्य दिन रात जुटकर बेजुबानों की मिटा रहे भूख ।
बचेली - कोरोना वाइरस की वजह से देश मे लॉक डाउन है। इंसानो की व्यवस्था किसी ना किसी तरीके से प्रशासन एवं समाजसेवियों द्वारा की जा रही है। परंतु बचेली में कुछ लोग ऐसे है जो पशुओं के बारे में भी सोचते है। सबसे ज्यादा आवारा पशुओं को भूखा रहना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला पशुधन विभाग के डॉक्टर अजमेर सिंह कुशवाहा जिन्हें आवारा पशुओं जैसे की गाय,कुत्तों आदि की भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
इस जिम्मेदारी को बचेली गौशाला समिति के लोग बखूबी निभा रहे है। इनके द्वारा आवारा गायों एवं कुत्तों को खोजकर अलग अलग वार्डो में खाना दिया जा रहा है। एवं घायल पशुओं का इलाज भी निस्वार्थ भाव से किया जाता है। घायल मवेशियो के इलाज हेतु गौशाला समिति द्वारा लगातार उचित स्थान की मांग एनएमडीसी प्रबंधन एवं नगरपालिका से समय-समय पर की जाती रही है परंतु दोनो के उदासीन रवैए के चलते आज तक इन लोगों को जगह मुहैया नहीं कराई गई है जिससे इन लोगों को घायल मवेशियों के इलाज करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
इस बार कांग्रेस की सरकार नगरपालिका में काबिज होते ही कांजी हाउस निर्माण की सहमति जताई गई है। नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने जल्द ही कांजी हाउस के निर्माण की बात कही है। कांजी हाउस के निर्माण होने से आवारा पशुओं के इलाज में जो परेशानी हो रही है वह दूर तो होगी ही साथ ही कमजोर गायों को भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा सकेगी।
बचेली गौशाला समिति की टीम आवारा पशुओं के लिए बनी संजीवनी।
गौशाला टीम के सदस्य दिन रात जुटकर बेजुबानों की मिटा रहे भूख ।
बचेली - कोरोना वाइरस की वजह से देश मे लॉक डाउन है। इंसानो की व्यवस्था किसी ना किसी तरीके से प्रशासन एवं समाजसेवियों द्वारा की जा रही है। परंतु बचेली में कुछ लोग ऐसे है जो पशुओं के बारे में भी सोचते है। सबसे ज्यादा आवारा पशुओं को भूखा रहना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला पशुधन विभाग के डॉक्टर अजमेर सिंह कुशवाहा जिन्हें आवारा पशुओं जैसे की गाय,कुत्तों आदि की भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
इस जिम्मेदारी को बचेली गौशाला समिति के लोग बखूबी निभा रहे है। इनके द्वारा आवारा गायों एवं कुत्तों को खोजकर अलग अलग वार्डो में खाना दिया जा रहा है। एवं घायल पशुओं का इलाज भी निस्वार्थ भाव से किया जाता है। घायल मवेशियो के इलाज हेतु गौशाला समिति द्वारा लगातार उचित स्थान की मांग एनएमडीसी प्रबंधन एवं नगरपालिका से समय-समय पर की जाती रही है परंतु दोनो के उदासीन रवैए के चलते आज तक इन लोगों को जगह मुहैया नहीं कराई गई है जिससे इन लोगों को घायल मवेशियों के इलाज करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
इस बार कांग्रेस की सरकार नगरपालिका में काबिज होते ही कांजी हाउस निर्माण की सहमति जताई गई है। नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने जल्द ही कांजी हाउस के निर्माण की बात कही है। कांजी हाउस के निर्माण होने से आवारा पशुओं के इलाज में जो परेशानी हो रही है वह दूर तो होगी ही साथ ही कमजोर गायों को भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा सकेगी।
0 Comments