किरंदुल - आईसुलेशन का नियम तोड़ा पड़ा महंगा एफआईआर दर्ज। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


किरंदुल - आईसुलेशन का नियम तोड़ा पड़ा महंगा एफआईआर दर्ज। 



किरंदुल के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने युवक के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर ।




बचेली - नगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला विदेश से आये युवक ने पहले तो अपने आने की जानकारी नगर प्रशासन से छुपाई उसके बाद होम ऐसुलेट किये जाने के बाद नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए घर में ना रहकर बाहर घूमता रहा जिसके बाद किरंदुल के नगर पालिका सीएमओ ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सीएमओ आर.पी.नेताम ने पुलिस को शिकायत की थी जिसमे उन्होंने बताया कि युवक किशोर कुनाल सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 5 वोरा केम्प के यहां जाने पर उसने बताया की वह मर्चेंट नेवी में कार्य करता है। विदेश इथोपिया की यात्रा करके किरंदुल 8,03,2020 को मुंबई आकर वहां से किरंदुल आया था। सीएमओ के मुताबिक पहले तो युवक ने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से छुपाई जिसके बाद लोगो द्वारा जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ जाकर युवक के घर पर स्टिकर चस्पा करके उसे होम आईसुलेशन में रहने के नियमो की सम्पूर्ण जानकारी दी एवं समयावधि तक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी परंतु पुनः आज 2 अप्रैल को  सीएमओ द्वारा औचक निरीक्षण के बाद पाया गया की युवक द्वारा शासकीय नियमो का उलंघन किया गया एवं वो अनावश्यक रूप से बाहर घूमता हुआ पाया गया जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका जाहिर की गई। जिसके बाद थाना प्रभारी के द्वारा युवक के खिलाफ धारा 188,279,270 के अंर्तगत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।




एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने लोगो से अपील की है कि नियमो का पूर्ण रूप से पालन करे। जो लोग घरों में कोरोनटाइन है एवं आइसोलेट है वो घरों से बाहर बिल्कुल ना निकले । शोशल मीडिया में कोरोना को लेकर भ्रामक पोस्ट ना करे ,किसी जाति धर्म के ऊपर टिप्पणी की शिकायत पर भी कार्यवाही की जाएगी । यदि कोई भी लागू किये गए नियमो का पालन नही करेगा। उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments