बचेली उड़ीसा के जमात से आए हुए 12 लोगों को अपोलो अस्पताल में किया गया आइसोलेट । dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी


बचेली उड़ीसा के जमात से आए हुए 12 लोगों को अपोलो अस्पताल में किया गया आइसोलेट ।



नगर में अफ़वाह फैल गयी थी कि 12 लोग दिल्ली तब्लीकी मरकज से बचेली स्थित मस्जिद में रह रहे है।


 बचेली लौहनगरी में उस वक्त अचानक अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब लोगों पता चला की वार्ड क्रमांक 1 में मस्जिद में कुछ लोगो मौजूद होने खबर लगी। लोगो के  मुताबिक बचेली वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मस्जिद में वार्ड वासियों ने कुछ लोगों की होने की शिकायत की जिसके बाद स्थानीय पत्रकार पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मस्जिद का मुआयना करने गए।


 जिसमें पाया गया कि उड़ीसा के ( ब्रम्हबदरा ) जमात के कुल 12 पुरुष सदस्य उस मस्जिद में रह रहे थे जिसके बाद उनके द्वारा 01 अप्रैल प्रशासन जानकारी दिए जाने वाले आवेदन को दिखाया गया। अपोलो अस्पताल डाक्टर एस एम हक द्वारा जांच कर उन्हें मस्जिद में आगामी तारीख तक रहने की सलाह दी गयी। 



परंतु इसके अगले दिन 2 अप्रैल को सोशल मीडिया में लोगो के बीच अफवाह फैल गयी कि शायद यह लोग दिल्ली से वर्तमान में तबलीकी मरकज जमात के आयोजन से आए हुए है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस मामले की पूरी जांच की गई। जिसके बाद तहसीलदार पीआर पात्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करनी पड़ी। 




तहसीलदार के मुताबिक इनके यहां होने की सूचना 01,04,2020 को दे दी गई थी सूचना बचेली जमात के सदस्य द्वारा वार्ड नंबर 1 में गोंडवाना भवन के पास रह रहे मोहम्मद यूनुस पिता मोहम्मद अब्दुल रहीम,अकबर द्वारा लिखित सूचना प्रशासन एवं अपोलो प्रबंधन को दे दी गई थी एवं इनका पुलिस वेरिफिकेशन 01 अप्रैल को करवाया गया एवं इन्हें होम कोरनटाइन में रहने की सलाह दी गई थी प्रशासन के मुताबिक यह लोग 6 मार्च को किरंदुल धार्मिक प्रचार हेतु आए थे।


 जिसके बाद 19 मार्च को यह लोग किरंदुल से बचेली आए क्योंकि इन्हें 22 मार्च को वापस उड़ीसा जाना था परंतु लॉक डाउन होने की वजह से ट्रेन सेवा बस सेवा बंद हो जाने से इन लोगों को यहीं पर रुकना पड़ा हीराखंड एक्सप्रेस की टिकट भी इनके पास से प्राप्त हुई जिसमें पता चलता है कि 6 मार्च को ये लोगों को हीराखंड एक्सप्रेस से किरंदुल के लिए  आए थे। अफवाह फैलने के बाद वार्ड वासियो के विरोध के चलते आज इन लोगो को अपोलो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। 



अपोलो अस्पताल प्रबंधक डॉ हक़


वर्तमान में सभी की स्वास्थ्य जांच हो चुकी है सभी स्वस्थ है एवं सभी के पास संपूर्ण पता एवं आधार कार्ड उपलब्ध है एवं दिल्ली से तबलिकी मरकज से आने जैसी जो चीजें सोशल मीडिया में चल रही थी वह सिर्फ अफवाह है ऐसा कुछ भी नही है। तहसीलदार पीआर पात्र ने नगरवासियो से अपील की है कि कृपया अफवाह को ध्यान ना दें और अफवाहों को फैलने से रोके।

Post a Comment

0 Comments