बचेली - एनएमडीसी सीएसआर ने जरूरतमंद लोगो के लिए किया अन्नदान। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 

बचेली - एनएमडीसी सीएसआर ने जरूरतमंद लोगो के लिए किया अन्नदान।



 एनएमडीसी सीएसआर द्वारा पूर्व में सेनेटाइजर एवं मास्क का भी किया गया वितरण। 

 कोरोना वाइरस के चलते लाकडाउन में बचेली एवं आस पास के इलाको के कोई भी लोग भूखा ना रहे इसके एनएमडीसी सीएसआर द्वारा अन्नदान कार्यक्रम के तहत सूखा राशन आज नगरपालिका खाद्य भंडार में दान किया। जिसमे चावल,आटा, अरहरदाल,मिर्ची,धनियापावडर,हल्दीपॉवडर,साबुन,चीनी,बिस्किट,एवं,तेल दान किया गया। एनएमडीसी लगातार ही स्थानीय लोगो एवं आस पास के ग्रामीण इलाकों के लोगो के लिए सहायता करती आई है।



इस संकट की घड़ी में एनएमडीसी ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क एवं सेनेटाइजर भी आस पास के इलाकों में वितरण किया है। इस अन्नदान कार्यक्रम में तहसीलदार श्री पीआर पात्र,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव,उपाध्यक्ष श्री उस्मान खान,सीएसआर प्रमुख श्री सुनील उपाध्याय,श्री संजीव साव,विवेक रक्षा,इंजीनियर श्री प्रवीण साहू,भक्त चरण निहाल आदि मौजूद रहे।




वितरण की गई राशन की सामाग्रियो में- 

चावल- 30 क्विंटल, आटा-2.5 क्विंटल, अरहर दाल-2 क्विंटल,  मिर्ची, धनिया, हल्दी पावडर- 100-100 ग्राम के 250 पैकेट,  कपड़े व नहाने के 500-500 नग साबुन,  शक्क्र-2.5 क्विंटल,  250 पैकेट बिस्कीट, 550 लीटर तेल।

Post a Comment

0 Comments