बचेली - चेम्बर उपाध्यक्ष ने लाकडाउन में नगर की दुकानों को खोले जाने की समय सीमा बढ़ाने दिया ज्ञापन। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


बचेली - चेम्बर उपाध्यक्ष ने लाकडाउन में नगर की दुकानों को खोले जाने की समय सीमा बढ़ाने दिया ज्ञापन।  


दुकानदारों के लिए लाकडाउन में अतिरिक्त समय की मांग की। 

बचेली - लाकडाउन के बीच नगर में दुकानों को खोलने के नए समय से दुकानदारों को हो रही परेशानी से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश जिला उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी ने,आज तहसीलदार श्री पीआर पात्र जी,एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव को अवगत कराया सतीश प्रेमचंदानी के मुताबिक सुबह 9 से दोपहर 1 बजके तक का समय किराना व्यवसाइयों के लिए अपर्याप्त है। क्योंकि दुकानों से समान बाहर एवं अंदर करने में ही तकरीबन 2 घंटे व्यर्थ हो जाते है। ऐसे में सिर्फ 3 घंटो में नगर के लोगो को सोशल डिस्टेंस के तहत आपूर्ति कर पाना सम्भव नही है। सतीश प्रेमचंदानी ने अतिरिक्त समय की मांग की है। इसपर तहसीलदार पीआर पात्र एवं नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा आज शाम तक राज्य सरकार द्वारा नए आदेश जारी करने के बाद इस समस्या का समाधान करने का अस्वाशन दिया है।

Post a Comment

0 Comments