Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली - गुटखा तम्बाखू विक्रय कर रहे दुकानदारों पर कार्यवाही,ठोका गया जुर्माना।
जिले में पाबंदी के बावजूद चोरी छुपे बेची जा रही थी सामग्री।
बचेली - जिले में कोरोना वाइरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक गुटका,तम्बाकू,पानमसाला,गुड़ाखु आदि उत्पादों के विक्रय पर आगामी आदेश तक रोक लगाई थी। प्रशासन के मुताबिक जगह जगह थूकने की वजह से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए नगरपालिका सीएमओ आईएल पटेल की अगुआई में एवं थाना प्रभारी श्री मनीष नागर के नेतृत्व में किराना दुकानों पर दबिश देकर पानमसाला,तम्बाखू,गुड़ाखु,आदि सामग्री जप्त की गई। कुल 9 दुकानदारों पर 7500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। ईस कारवाही में थाना प्रभारी श्री मनीष नागर नगरपालिका सीएमओ आईएल पटेल,इंजीनियर प्रवीण साहू ,हेमन्त मंडावी सहित नगरपालिका कर्मचारी एवं पुलिस विभाग की मौजूदगी रही।
थाना प्रभारी श्री मनीष नागर के मुताबिक शिकायते मिल रही थी की कुछ दुकानदारों द्वारा चोरी छुपे पानमसाला,तम्बाखू,गुड़ाखु बेचा जा रहा है जिसके बाद दुकानदारों से दबिश देकर समान बरामद कर नष्ट किया गया है।
बचेली - गुटखा तम्बाखू विक्रय कर रहे दुकानदारों पर कार्यवाही,ठोका गया जुर्माना।
जिले में पाबंदी के बावजूद चोरी छुपे बेची जा रही थी सामग्री।
बचेली - जिले में कोरोना वाइरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक गुटका,तम्बाकू,पानमसाला,गुड़ाखु आदि उत्पादों के विक्रय पर आगामी आदेश तक रोक लगाई थी। प्रशासन के मुताबिक जगह जगह थूकने की वजह से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए नगरपालिका सीएमओ आईएल पटेल की अगुआई में एवं थाना प्रभारी श्री मनीष नागर के नेतृत्व में किराना दुकानों पर दबिश देकर पानमसाला,तम्बाखू,गुड़ाखु,आदि सामग्री जप्त की गई। कुल 9 दुकानदारों पर 7500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। ईस कारवाही में थाना प्रभारी श्री मनीष नागर नगरपालिका सीएमओ आईएल पटेल,इंजीनियर प्रवीण साहू ,हेमन्त मंडावी सहित नगरपालिका कर्मचारी एवं पुलिस विभाग की मौजूदगी रही।
थाना प्रभारी श्री मनीष नागर के मुताबिक शिकायते मिल रही थी की कुछ दुकानदारों द्वारा चोरी छुपे पानमसाला,तम्बाखू,गुड़ाखु बेचा जा रहा है जिसके बाद दुकानदारों से दबिश देकर समान बरामद कर नष्ट किया गया है।
0 Comments