बचेली आदिवासी संघ द्वारा वार्षिक स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी



बचेली आदिवासी संघ द्वारा वार्षिक स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन। 


एनएमडीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती मंगली बाई को सदस्यो ने दी विदाई ।

श्रीमती मंगली बाई

बचेली आदिवासी संघ बचेली का मिलन समारोह दिनांक 19.02.2020, बुधवार सायं को आदिवासी भवन प्रांगण में मनाया गया। संघ के सभी सदस्य सपरिवार सहित इस मिलन समारोह में उपस्थित रहे। इस मिलन समारोह में बचेली एनएमडीसी परियोजना से सेवा निवृत्त कर्मचारी श्रीमती मंगली बाई को सदस्यो द्वारा विदाई भी दी गई। आपको बता दे की इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि रही श्रीमती मंगली बाई का स्वागत श्रीमती संतोषी एवं श्रीमती लिंगू राम तरमा ने सापा देकर किया। 



कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक नाग, चिलमुल बीरू एवं संचालन श्री एम आर बारसा, सचिव, आदिवासी संघ बचेली ने की। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी ने साथ मिलकर रात्रि भोज का आनंद लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री लक्ष्मन गावड़े, कोषाध्यक्ष, श्री भीमाराम कोडोपी, लिंगू राम भास्कर, लिगू राम तरमा, लक्ष्मन कुंजाम, आशिष बारसा, राजेंद्र पोडयाम, कमलेश कुंजाम, लक्ष्मन तेलाम, मिथलेश कर्मा, राजेश भास्कर, मंगल भोगामी, सुकराम पोयाम एवं अन्य स्थानीय सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।











Post a Comment

0 Comments