Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बस्तर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में किरंदुल अरविंद शासकीय महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने बढ़ाया मान।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित।
बचेली - जगदलपुर बस्तर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में अलग अलग महाविद्यालय से आये हुए कुल 256 छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। जिसमें किरंदुल अरविंद शासकीय महाविद्यालय के 9 छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महोदया अनुसुइया उइके जी के द्वारा गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें
दीप शिखा सक्सेना
को इस दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। शासकीय अरविंद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से शिक्षक एवं उनके परिजन बेहद प्रसन्न है।
बचेली की दीप शिखा सक्सेना के पिता श्री राजेश सक्सेना एनएमडीसी कर्मचारी है माता श्रीमती कविता सक्सेना ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया की दीप शिखा को बचपन से ही पढ़ाई की तरफ झुकाव रहा है। ये उसकी अच्छी मेहनत का नतीजा है हमे लड़कियों को अच्छी एवं बेहतर शिक्षा देनी चाहिए जिससे लडकिया भी अपने पैरों में खड़े होकर अपने माता पिता एवं नगर का नाम रौशन करे।
बस्तर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में किरंदुल अरविंद शासकीय महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने बढ़ाया मान।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित।
बचेली - जगदलपुर बस्तर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में अलग अलग महाविद्यालय से आये हुए कुल 256 छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। जिसमें किरंदुल अरविंद शासकीय महाविद्यालय के 9 छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महोदया अनुसुइया उइके जी के द्वारा गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें
सत्र 2012/13 से अपेक्षा विश्वकर्मा ( एम.ए इंजीनियरिंग),रेखा राय (समाज शास्त्र)
सत्र 2013/14 से योगेश्वरी नायक (समाज शास्त्र)
सत्र 2017/18 से धनमति (बी.ए तृतीय),दीपशिखा सक्सेना (एमएससी जियोलॉजी),एम रवि राव (इंग्लिश)
सत्र 2018/19 से ज्योति शर्मा हिंदी,रवि गुप्ता एमएससी केमेस्ट्री
बचेली की दीप शिखा सक्सेना के पिता श्री राजेश सक्सेना एनएमडीसी कर्मचारी है माता श्रीमती कविता सक्सेना ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया की दीप शिखा को बचपन से ही पढ़ाई की तरफ झुकाव रहा है। ये उसकी अच्छी मेहनत का नतीजा है हमे लड़कियों को अच्छी एवं बेहतर शिक्षा देनी चाहिए जिससे लडकिया भी अपने पैरों में खड़े होकर अपने माता पिता एवं नगर का नाम रौशन करे।
0 Comments