प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने में बचेली नगरपालिका बस्तर में तीसरे स्थान पर सैकड़ो परिवारों के बने पक्के मकान। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही

Dm सोनी बचेली

प्रधानमंत्री आवास योजना ( मोर जमीन मोर मकान ) का लाभ पहुंचाने में बचेली नगरपालिका बस्तर में तीसरे स्थान पर सैकड़ो परिवारों के बने पक्के मकान।


बचेली प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ( मोर जमीन मोर मकान ) नगरपालिका बचेली द्वारा आवेदन करने वाले लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। बचेली नगर से अब तक 213 परिवारों को इस योजना के तहत पात्र चुना गया है। अब तक करीब 72 लोगों को इस  योजना का लाभ पहुंचाते हुए पक्के मकान बनाकर दिए जा चुके है। योजना की जानकारी लेने के लिए पात्र परिवार नगर पालिका कार्यालय पहुंच रहे हैं।


 मजदूरी करने वाले व रेहड़ी लगाने वालों को भी इस योजना के तहत लाभ मिल रहा है। सालों से कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारो का पक्के मकान में रहने का सपना साकार होता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दे की लाभार्थी को राशि देने की प्रक्रिया पांच प्रकार की होती है। इसके लिए पांच जियो टेगिग करनी होती है। पहले खाली जगह की फोटो और दूसरे नंबर पर नींव भरने तक की फोटो अपडेट होती है।



 ऐसा करने पर पहली किस्त 57188 रुपये जारी होती है। तीसरे नंबर पर चौखट तक काम होने पर 800632 रुपये और चौथे नंबर पर छत तक काम होने की फोटो अपडेट करनी होती है। उसके बाद तीसरी किस्त 53625 रुपये जारी होते है। पांचवे नंबर पर मकान का निर्माण कार्य पूरा होने पर फोटो अपडेट करनी होती है, जिसके बाद अंतिम किस्त 37875 रुपये जारी किये जाते है।



  इसके अलावा लाभार्थी की हर जानकारी और उसकी फोटो भवन एप पर अपडेट करनी होती है। सरकार की ओर से नया घर बनाने वाले लाभार्थी को तकरीबन ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। लाभार्थि को लगभग 86250 का अंशदान देना होता है। 


नगर पालिका इंजीनियर प्रवीण साहू ने चर्चा के दौरान बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना ( मोर जमीन मोर मकान ) जो की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की संयुक्त योजना है इसके तहत पात्र परिवारो को लाभ देने की प्रकिया चालू है। बचेली में सैकड़ो लोग अब तक इस योजना का लाभ ले चुके है। इस योजना से गरीब परिवार अपने सपनो का महल बना रहे है।



Post a Comment

0 Comments