Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही
Dm सोनी बचेली
बचेली चार फ़ीट लंबी लौकी लोगो के बीच बनी कौतूहल का विषय ।
Dm सोनी बचेली
बचेली चार फ़ीट लंबी लौकी लोगो के बीच बनी कौतूहल का विषय ।
बचेली सब्जी बाजार में इन दिनों 4 फीट लंबी लौकी लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। सब्जी विक्रेता भीम ने इस लौकी की अपनी दुकान पर बेचने के लिए रखा है। इस 4 फिट लंबी लौकी को लेकर लोगो की राय अलग अलग है किसी का कहना है की इतनी बड़ी लौकी बिना किसी इंजेक्शन के नही उग सकती वही किसी ने कहा कि आजकल रासायनिक खाद की वजह से इतनी बड़ी लौकी उगाना संभव है। फिलहाल चर्चा का विषय बनी इस लौकी को देखकर लोग अपनी फोटो इसके साथ लेने से खुद को रोक नही पा रहे है। लोगो की माने तो इंटरनेट एवं खबरों में लोगो ने इसे देखा है परंतु बचेली में इस तरह के नजारे कभी कभार ही देखने को मिलते है। आप के सामने है लौकी खाने के कुछ फायदे।
लौकी को हल्की सब्जियों में गिना जाता है। इसे खाने से पेट में भारीपन नहीं रहता, बल्कि यह शरीर में ताजगी बनाए रखने में सहायक है। प्रतिदिन तरोताजा बने रहने के लिए, नमक या मसाले डालकर लौकी का जूस पीना कारगर उपाय है।
लौकी का सबसे बड़ा फायदा है, कि यह आपका वजन बहुत जल्दी कम करने में सहायक होती है। इसलिए इसे उबालकर नमक के साथ खाया जाता है, या फिर इसका जूस पिया जाता है।
लौकी पाचन संबंधी समस्याओं का उत्तम इलाज है, साथ ही यह एसिडिटी में भी लाभप्रद है। लौकी को अपने भोजन में शामिल करने से पाचन क्रिया को बेहतर किया जा सकता है।
0 Comments