बचेली भांसी आईटीआई छात्रों एवं कर्मचारियों ने किया रक्तदान। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही

Dm सोनी बचेली

बचेली भांसी आईटीआई छात्रों एवं कर्मचारियों ने किया रक्तदान। 


बचेली भांसी डीएवी आईटीआई भांसी के छात्रों ने एवं कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए अपोलो अस्पताल में लगभग 35 यूनिट रक्त दान कर मानवता की मिसाल पेश की है। इस अवसर पर अपोलो अस्पताल के सीएमए डॉ एस.एम.हक़ ,एनएमडीसी सीएसआर के महाप्रबंधक सुनील उपाध्याय,विवेक सिंह,कमलेश साहू,कमलेश दुबे आदि उपस्थित रहे। आपको बता दे की अपोलो अस्पताल में औसतन 7 यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है। सबसे ज्यादा स्थानीय आदिवासी एनीमिया से पीड़ित है। ऐसे में छात्रों द्वारा रक्त दान करने से कई पीड़ितों को रक्त की आपूर्ति की जा सकेगी।


Post a Comment

0 Comments