Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया बहनो ने बाँधी भाइयो को राखी।
बचेली लौह नगरी में रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही बहने तैयार होकर राखी बांधने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। सभी बहनो ने अपने अपने भाइयों को राखी बांधकर इस पर्व को मनाया पहले बहनो ने अपने भाई की आरती उतारी ललाट पर टीका लगाकर राखी बांधी उसके बाद भाई का मिठाई से मुँह मीठा करवाया। आपको बता दे कि यह त्योहार भाई एवं बहन के लिए सबसे बड़ा त्योहार है ये एक मात्र त्योहार है जो भाई बहन के अटूट रिश्ते ,प्यार,त्याग,और समर्पण को दर्शाता है। राखि बांधकर बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती है। वही भाई अपनी बहनों से वादा करता है की वो जिंदगी भर उनकी रक्षा करेगा इसके बाद भाई अपनी प्यारी बहनो को उपहार भी प्रदान करते है। इसी वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन का नाम दिया गया है इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नही थी इसीलिए पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ था कुछ बहने जिनके भाई कही दूर रहते है उनके लिए राखी कोरियर अथवा पोस्ट आफिस से भेजती है। आजकल ऑनलाइन राखी भेजना भी आसान हो चला है जिसका उपयोग भी इस बार बहनो ने बखूबी किया है।
बचेली रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया बहनो ने बाँधी भाइयो को राखी।
बचेली लौह नगरी में रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही बहने तैयार होकर राखी बांधने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। सभी बहनो ने अपने अपने भाइयों को राखी बांधकर इस पर्व को मनाया पहले बहनो ने अपने भाई की आरती उतारी ललाट पर टीका लगाकर राखी बांधी उसके बाद भाई का मिठाई से मुँह मीठा करवाया। आपको बता दे कि यह त्योहार भाई एवं बहन के लिए सबसे बड़ा त्योहार है ये एक मात्र त्योहार है जो भाई बहन के अटूट रिश्ते ,प्यार,त्याग,और समर्पण को दर्शाता है। राखि बांधकर बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती है। वही भाई अपनी बहनों से वादा करता है की वो जिंदगी भर उनकी रक्षा करेगा इसके बाद भाई अपनी प्यारी बहनो को उपहार भी प्रदान करते है। इसी वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन का नाम दिया गया है इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नही थी इसीलिए पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ था कुछ बहने जिनके भाई कही दूर रहते है उनके लिए राखी कोरियर अथवा पोस्ट आफिस से भेजती है। आजकल ऑनलाइन राखी भेजना भी आसान हो चला है जिसका उपयोग भी इस बार बहनो ने बखूबी किया है।
0 Comments