15 अगस्त पर इंटक में एक शाम शहीदो के नाम का आयोजन। dm सोनी संवाददाता बचेली

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही


15 अगस्त पर  इंटक में एक शाम शहीदो के नाम का आयोजन

बचेली- मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन( इंटक) सदन में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय कलाकारों द्वारा एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के अतिथियों व इंटक के प्रतिनिधियों द्वारा महापुरुषों की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरुआत की गयी !

 स्थानीय कलाकारों ने  देशभक्ति गीतों का ऐसा समा बांधा की सभागार में उपस्थित दर्शक झूम उठे ! कर चले हम फिदा , मेरा मुल्क मेरा देश ,छोड़ो कल की बाते ,मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू , संदेशे आते है ,मेरे देश प्रेमियों ,तेरी मिट्टी ,ये देश है वीर जवानों का ,ये मेरे प्यारे वतन ,ऐसा देश है मेरा जैसे गानों ने खूब तालियां बटोरी ! दर्शको ने गानों के बीच बीच में भारत माता की जय ,वंदेमातरम से वातावरण में देशभक्ति का जज्बा घोले रखा !


मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन(इंटक ) के आशीष यादव और देबाशीष पॉल ने  प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को अतिथियों के हाथों शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर अतिथि के तौर पर रसपाल सिंग सग्गू व शहर के समाजसेवी अब्दुल नवाब जी मौजूद रहे ! गायक कलाकारों में स्वर संगम ग्रुप की ओर से रविंदर सिंग (बंटी),नियाज़ हुसैन,सन्नी खर्रा ,अनीश कुमार ,शंकर जुमड़े ,हिमांशू ,सूरज नाग,प्यारेलाल तिलक,हरीश नंद ,अनवत कौर ,दीप्ति मण्डावी,विजेता यादव ने देशभक्ति गीतों में अपनी प्रस्तुति दी ! 

स्वर संगम ग्रुप के रंजीत परीक्षा ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन(इंटक ) परिवार का आभार जताया और कहा इस तरह के आयोजन से  समाज मे आपसी भाईचारा बड़ता है !  देश में अमन और शांति के लिये खड़े जवानों के लिये एक सम्मान कायम होता है और कला तो वह डोर है जो दिलों को जोड़ती है ! कार्यक्रम का संचालन चन्द्र कुमार मण्डावी ने किया !














Post a Comment

0 Comments