बचेली नक्सलियों ने सड़क पर फेके पर्चे बैनर 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने का किया अनुरोध। dm सोनी संवाददाता बचेली

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही


बचेली नक्सलियों ने सड़क पर फेके पर्चे बैनर 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने का किया अनुरोध।

                  



दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर में 15 अगस्त के ठीक एक दिवस पहले ही रेलवे स्टेशन के समीप पुलिये के पास मोड़ पर सड़क के बीचोबीच नक्सलियों ने बैनर लगाये एवं भारी मात्रा सन्देश के पर्चे फेके है। नक्सलियों ने संदेश में  15 अगस्त सन 1947 को झूठी आजादी करार देते हुए काले दिवस के रूप में गाँव गाँव मे मनाकर 15 अगस्त का विरोध करने का अनुरोध किया है। वही सम्राज्यवादी दलाल,नोकर शाही ,एवं पूंजीपति मुर्दाबाद एवं हिन्दू फासीवादी मुर्दाबाद ,साथ ही सीआरपीएफ एवं पुलिस की स्वीक एक्शन कार्यकम को झूठी विकास योजना करार देते हुए विरोध जताने को कहा है। यह संदेश भैरमगढ़ एरिया कमेटी भाकांपा ( माओवादी ) पार्ट्री ने जारी किया है। नगर के पास फेके गए पर्चे से आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल निर्मित है। हालांकि बचेली पुलिस थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने तुरंत ही स्थल पर पहुंचकर बेनर एवं पर्चो को जप्त कर लिया। 






Post a Comment

0 Comments