बचेली सर्व आदिवासी समाज ने सोनभद्र के मृतको को दी श्रद्धांजलि ।dm सोनी

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही

बचेली सर्व आदिवासी समाज ने सोनभद्र के मृतको को दी श्रद्धांजलि ।



बचेली उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर किये गए नरसंहार से आहत होकर  बचेली नगर के मध्य स्थित घड़ी चौक में मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनिट का मौन धारण करके सर्वआदिवासी समाज के सदस्यों ने मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित किया। एवं इस घटना की घोर निंदा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की आपको बता दे की इस विवाद में 10 लोगों की हुई थी मौत गांव के प्रधान ने दो साल पहले 100 बीघा जमीन खरीदी थी, जिस पर वह सहयोगियों के साथ कब्जा करने के लिए गए थे। बुधवार को दिन में 11 बजे ग्राम प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर और करीब 200 अन्य लोग 32 ट्रैक्टरों पर सवार होकर विवादित जमीन पर पहुंचे, जहां उन्होंने खेत की जुताई शुरू करा दी। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। तभी प्रधान के साथ आए लोग वहां स्थित दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलीबारी करने लगे, जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस श्रद्धांजलि पर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष एम आर बारसा ,सचिव धीरज राणा ,अशोक नाग,सन्तोष ठाकुर ,सुनील कर्मा,आर सी कश्यप ,प्रदीप बघेल,बलराम,सोनाराम,लक्ष्मण तेलाम, तोमन श्री,मंगल,कमलेश राउत , गोविंद सलाम,नागराज,लिंगु, और बड़ी संख्या में महिलाओ की उपस्थिति रही।






Post a Comment

0 Comments