एनएमडीसी कर्मी के क्वाटर में लगी आग कीमती सामान जलकर राख। dm सोनी bacheli

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही

एनएमडीसी कर्मी के क्वाटर में लगी आग कीमती सामान जलकर राख। 




बचेली, 13 जुलाई एनएमडीसी सुभाषनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक सुभाषनगर क्वाटर नंबर 397 में अचानक आग की लपटें उठने लगी बाहर ड्यूटी कर रहे गार्ड ने अचानक मकान से धुंआ निकलते देखा और दौड़कर उस क्वाटर का दरवाजा खटखटाया बच्चे बाहर खेल रहे थे शोर शराबे से आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए थे एनएमडीसी कर्मचारी के,डी पोयाम उस वक्त घर मे आराम कर थे शोर शराबे से वो बाहर निकले अचानक लगी आग से घबराकर के,डी पोयाम ने आग बुझाने की कोशिश की जिसे वो झुलस गए। उपस्थित लोगो ने फायर बिग्रेड को सूचना दी मकान की बिजली की लाइन पहले बंद की गई जिसके बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घर का कीमती सामान टीवी, फर्निचर, पंखे, कपड़े, फ्रीज, बेड, सब  जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण ज्ञात नही हो पाया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि शॉट सर्किट की वजह से आग नही लगी है किसी अन्य कारणों से लगी है। फिलहाल पोयाम परिवार अचानक लगी आग से सदमे में है।





















Post a Comment

0 Comments