Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
विजेता मिस सावन रीना मंडल,बेस्ट परिधान मिट्ठू दत्ता , बेस्ट संगिनी निर्मला कुलदीप रही ।
संगिनी महिला समिति ने सावन झूले का मनाया कार्यकम ।
नवनिर्मित संगिनी महिला समिति के तत्वाधान में अम्बेडकर भवन के प्रांगण में आयोजित सावन झूला कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा और अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्वी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमा जोसफ चेरियन ने सावन झूले का उद्घाटन किया जिसमें उनके साथ वत्सला सिंह ,मंजू साही ,एवं तेजस्विनी महिला समिति की कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रही ।झूला उद्घाटन के उपरांत बचेली की मशहूर कवियत्री ने सुवा गीत ,कविता का पाठ एवं महिलाओ के नृत्य एवं गीत ने कार्यक्रम में जान डाल दी । अंत मे प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे विजेताओ को सम्मानित किया गया ।जिसमें मिसेस सावन रीना मंडल ,बेस्ट परिधान मिट्ठू दत्ता , बेस्ट संगिनी निर्मला कुलदीप । संगिनी महिला समिति की अध्यक्ष शीला साहू ने कार्यक्रम को करने का कारण बताया कि आज की भागदौड़ वाली जीवन शैली के कारण हमारे रीति रिवाज परम्पराएँ कही पीछे छूटती जा रही है ।इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाये चाहे गृहिणी हो या कामकाजी सभी ने अपने लिए कुछ पल निकालकर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ।मंच संचालन दीप्ती सिखदर ने बहुत से खूबसूरती से किया । सभी संगिनी महिला समिति की आपसी सहयोग और तालमेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया इससे पूर्व इस समिति द्वारा अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में पुतरा पुतरी विवाह का सफल आयोजन भी किया गया था।
विजेता मिस सावन रीना मंडल,बेस्ट परिधान मिट्ठू दत्ता , बेस्ट संगिनी निर्मला कुलदीप रही ।
संगिनी महिला समिति ने सावन झूले का मनाया कार्यकम ।
नवनिर्मित संगिनी महिला समिति के तत्वाधान में अम्बेडकर भवन के प्रांगण में आयोजित सावन झूला कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा और अत्यंत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्वी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमा जोसफ चेरियन ने सावन झूले का उद्घाटन किया जिसमें उनके साथ वत्सला सिंह ,मंजू साही ,एवं तेजस्विनी महिला समिति की कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रही ।झूला उद्घाटन के उपरांत बचेली की मशहूर कवियत्री ने सुवा गीत ,कविता का पाठ एवं महिलाओ के नृत्य एवं गीत ने कार्यक्रम में जान डाल दी । अंत मे प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे विजेताओ को सम्मानित किया गया ।जिसमें मिसेस सावन रीना मंडल ,बेस्ट परिधान मिट्ठू दत्ता , बेस्ट संगिनी निर्मला कुलदीप । संगिनी महिला समिति की अध्यक्ष शीला साहू ने कार्यक्रम को करने का कारण बताया कि आज की भागदौड़ वाली जीवन शैली के कारण हमारे रीति रिवाज परम्पराएँ कही पीछे छूटती जा रही है ।इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाये चाहे गृहिणी हो या कामकाजी सभी ने अपने लिए कुछ पल निकालकर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ।मंच संचालन दीप्ती सिखदर ने बहुत से खूबसूरती से किया । सभी संगिनी महिला समिति की आपसी सहयोग और तालमेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया इससे पूर्व इस समिति द्वारा अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में पुतरा पुतरी विवाह का सफल आयोजन भी किया गया था।
0 Comments